कुल्लू : लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता केके शर्मा ने किया समर्पण का दौरा

गरीब बच्चों से बातचीत करने के साथ ही बढ़ाया हौंसला
आलाेक। कुल्लू
समर्पण की अध्यापिका धनेश्वरी ठाकुर के अनुसार केके शर्मा अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग कुल्लू ने समर्पण (गरीब बच्चों की पाठशाला) का दौरा किया। इस मौके पर के के शर्मा ने सभी बच्चों के साथ बातचीत भी की और उन्हें आगे बढ़ने के टिप्स भी दिए। धनेश्वरी ठाकुर ने समर्पण के बारे में पूरी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि समर्पण गरीब बच्चों की एक पाठशाला है, जहां पर सभी गरीब बच्चों को प्रतिदिन 2 घंटे निःशुल्क ट्यूशन पढ़ाई जाती है। पढ़ाई के साथ-साथ यहां पर खेलकूद सांस्कृतिक कार्यक्रम पर्यावरण बचाओ सामाजिक सेवा आदि कार्यक्रमों के अनुसार समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाता है। धनेश्वरी ठाकुर ने कहा कि पिछले वर्ष जब समर्पण ने अपना सालाना समारोह मनाया था, तो उसका जो भी खर्चा था वह भी केके शर्मा के द्वारा वहन किया गया था। जिसके लिए सभी बच्चों ने केके शर्मा का धन्यवाद भी किया। धनेश्वरी ठाकुर ने बताया कि इस समर्पण को चलाने में एक टीम कार्य कर रही है, जिसमें अविनाश ठाकुर, निशा ठाकुर, अंकिता, भूपेंद्र ठाकुर, सीमा ठाकुर, अदिति, आशु ,नीतिका ठाकुर, नीतू व आयुषी सुद आदि जो युवाओं का एक समूह है।
यह सब इस कार्य को करने में अपना पूरा पूरा सहयोग देते हैं। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश लोग निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता केके शर्मा ने समर्पण को अपनी तरफ से कुछ धनराशि प्रदान की। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में कभी भी अगर उनके लायक कोई सेवा इन बच्चों को के उत्थान के लिए होगी, तो वह जरूर अपनी तरफ से पूरी कोशिश करेंगे कि वह इन बच्चों के काम आए। समर्पण के काम आए। उन्होंने अपने संबोधन में पूरे समर्पण के परिवार को शाबाशी भी दी कि आप इतना अच्छा कार्य कर रहे हैं। क्योंकि यह जो नौजवान इन बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। यह खुद भी एक सामान्य परिवार के हैं। इस अवसर पर राजकीय अर्द्ध राजकीय चालक परिचालक महासंघ के अध्यक्ष तुले राम और समाजसेवी रवि ठाकुर भी मौजूद रहे।