चिल्ड्रन साइंस प्रतियोगिता में एसवीएन स्कूल ने किया बेहतरीन प्रदर्शन
![SVN School performed well in Children Science Competition](https://firstverdict.com/resource/images/news/image32639.jpg)
-सीनियर वर्ग में पहले स्थान पर रही 11वीं की अलंकृता
-8वीं के अदम्य साइंस एक्टिविटी के जूनियर वर्ग में प्रथम
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दाड़लाघाट में HIMCOSTE द्वारा आयोजित अर्की जोन की चिल्ड्रन साइंस प्रतियोगिता में एसवीएन स्कूल की दोनों शाखाओं ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में एसवीएन स्कूल कुनिहार की 11वीं कक्षा की अलंकृता ने साइंस एक्टिविटी में सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान, 12वीं कक्षा की सिमरन सिंह व खुशबू कपूर ने सीनियर सेकेंडरी वर्ग में दूसरा स्थान व अक्षिता ने जूनियर एक्टिविटी में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
वहीं द एसवीएन स्कूल बडोरघाटी आठवीं कक्षा के अदम्य ने साइंस एक्टिविटी के जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान, सीनियर वर्ग की साइंस एक्टिविटी में नौवीं कक्षा की यशिका शर्मा ने द्वितीय स्थान, सीनियर क्विज में दसवीं कक्षा की अदिति व निकिता ने द्वितीय स्थान, जूनियर क्विज में रोहिणी व शिवांश ने भी द्वितीय स्थान प्राप्त करके विद्यालय का मान बढ़ाया। जूनियर वर्ग में मैथ्स ओलंपिआड में आठवीं कक्षा के राजवीर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि को स्कूल निदेशक लूपिन गर्ग, प्रधानाचार्या व सभी अध्यापकों ने खूब सराहा।
स्कूल चेयरमैन से बात करने पर उन्होंने कहा कि हर वर्ष समय-समय पर विद्यार्थियों को इस प्रकार के अवसर प्रदान किये जाते रहते हैं। विद्यार्थी को इस तरह की प्रतियोगिताओं द्वारा आगे बढ़ने के अवसर तो मिलते ही हैं, साथ ही उनका सर्वांगीण विकास भी होता है।