जवाली के 32 मील के पास पकड़े गए चरस तस्करों के साथी को भुंतर से पुलिस ने किया गिरफ्तार

रिपोर्ट: शम्मी धीमान (जवाली)
पुलिस ने चरस तस्करी के मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए 25 अक्टूबर 2024 को जवाली के 32 मील के समीप समकेहड़ के दो चरस तस्करों को 6.058 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया था। इस कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने तस्करों के एक अन्य साथी को भुंतर से गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को इस मामले की जानकारी देते हुए एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि भुंतर में पकड़े गए आरोपी की पहचान महेश्वर सिंह (पुत्र देवी चंद), निवासी मांद्रा, डाकघर बथेरी, उपतहसील कहोता, जिला मंडी के रूप में हुई है।
एसपी ने बताया कि पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ सख्त अभियान चला रही है और आने वाले समय में इसे और अधिक प्रभावी बनाया जाएगा। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में नशा तस्करों के खिलाफ अभियान को एक नई गति मिली है। पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे नशा तस्करी की किसी भी सूचना को गुप्त रूप से साझा करें ताकि समाज को नशा मुक्त बनाया जा सके।