रिकांगपिओ: अग्निशमन केंद्र रिकांगपिओ में चल रहे अग्नि सेवा सप्ताह का हुआ समापन
अग्निशमन केंद्र रिकांगपिओ में 14 से 20 अप्रैल तक चल रहे अग्नि सेवा सप्ताह का समापन बुधवार को हुआ। इस सप्ताह के समापन अवसर पर आदेशक गृह रक्षा प्रथम वाहिनी किन्नौर कुशल चंद विशेष रुप से उपस्थित हुए। इस अवसर पर उन्होने अग्मिश्मन केंद्र के कर्मचारियों को अपनी डियूटी पूरी ईमानदारी व निष्ठा से निभाने के बारे में जागरूक करने के साथ साथ लोगों को समय समय पर शिविरों के माध्यम से आग से बचाव के उपायों के बारे में भी जागरूक करने का आह्वान किया। वहीं उप शमन अधिकारी मनसाराम ने बताया कि अग्नि सेवा सप्ताह के दौरान शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई तथा केंद्र के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा लोगों, स्कूली विद्यार्थियों तथा विभिन्न विभागों के कर्मचारियों को आग से बचाव के बारे में तथा जब भी कभी आग लग जाए तो आग को प्राथमिक अवस्था में ही नियंत्रण कैसे किया जा सकता है, इस बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि इस दौरान अग्निशमन केंद्र में अग्निशमन उपकरणों की प्रदर्शनी भी लगाई गई थी जहां स्कूल के बच्चों ने केंद्र में आकर अग्निशमन उपकरणों के बारे में जानकारी प्राप्त की।