ज्वालाजी के फकलोह में घर में चोरी, पुश्तैनी गहनों पर चोरों का हाथ साफ

ज्वालामुखी के फकलोह क्षेत्र में चोरों ने एक घर में सेंध लगाकर लगभग 25 लाख रुपए के पुश्तैनी गहनों पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की सूचना बुधवार सुबह रीना देवी पत्नी चमन लाल ने थाना ज्वालामुखी में दी। उनके मुताबिक, जब घर के सदस्य एक कमरे में सो रहे थे, तभी अज्ञात चोरों ने घर का दरवाजा तोड़कर दूसरे कमरे में रखी अलमारी का लॉकर तोड़ दिया और उसमें रखे 20-25 लाख के गहनों को चुरा ले गए । हैरानी की बात यह है कि चोरी की पूरी घटना इतनी चुपचाप हुई कि घर के किसी सदस्य को इसकी भनक तक नहीं लगी। चोर अपने साथ दरवाजे का ताला भी ले गए। चोरों ने तिजोरी से सिर्फ कीमती गहने चुराए, लेकिन उसमें रखी आर्टिफिशियल ज्वेलरी और एक चांदी का गिलास छोड़ दिया। यहां तक कि अलमारी में रखे छोटे नोटों के हार और अन्य सामान को भी हाथ नहीं लगाया गया। डीएसपी ज्वालामुखी आरपी जसवाल ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि हर पहलू पर गहन जांच की जा रही है। फिलहाल, पुलिस की जांच जारी है और जल्द ही मामले में बड़ा खुलासा होने की उम्मीद है।