ठियोग के विधायक कुलदीप राठौर ने की IPH घोटाले पर कड़ी कार्रवाई की मांग
** कहा, रिपोर्ट के बाद नियमों और कानून के तहत की जाएगी कार्रवाई
शिमला के ठियोग में करोड़ों के पानी के घोटाले के आरोपों पर ठियोग के विधायक कुलदीप राठौर का बयान सामने आया हैं। राठौर ने कहा है कि मामला उनके संज्ञान में आया हैं। मामले की जांच की जाएगी। दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की होगी। कुलदीप राठौर ने कहा कि मामला ध्यान में आने के बाद डीसी, एक्सिन और एसडीएम से बात कर मामले की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने घोटाले की बात को मानते हुए कहा कि जिस तरह से बताया जा रहा है उससे ये बहुत बड़ा घोटाला लग रहा है लेकिन जांच से पहले कुछ नहीं कहा जा सकता। ये सरकार भ्रष्टाचार को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी। जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी जनता के पैसे की बर्बादी और इस तरह के भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ी कार्यवाही होगी। वहीं उन्होंने कहा कि ठियोग हॉस्टल और अस्पताल में भी घोटाले को लेकर जांच चल रही है वहां भी कई तरह की अनियमिताएं पाई गई हैं जिस पर भी कार्यवाही की जा रही है।