कुनिहार पंचायत के तीन संपर्क मार्ग होंगे लोक निर्माण विभाग के अधीन

विकास खण्ड कुनिहार के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुनिहार के ग्रामीण क्षेत्रों को जाने वाले तीन संपर्क मार्ग बहुत जल्द लोक निर्माण विभाग के अधीन आने वाले हैं। जिसका पंचायत व लोक निर्माण विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा मंगलवार को संयुक्त निरीक्षण किया गया। जानकारी देते हुए पंचायत प्रधान राकेश ठाकुर ने बताया कि लंबे समय से इन संपर्क मार्गो जिनमें कुफ़्टु मार्ग से बानी-हरडी संपर्क मार्ग, कुनिहार शिमला मार्ग से शहीद मनीष मार्ग गांव दोची व सिहांवा से संपर्क मार्ग गांव काहनी को लोक निर्माण विभाग के अधीन करने की मांग की जा रही थी। क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों को जाने वाले इन संपर्क मार्गों की हालत थोड़ी सी बारिश से ही काफी खराब हो जाती है तथा यह मार्ग अत्यधिक बरसात के कारण बंद हो जाते हैं । जिससे ग्रामीणों को बड़ी असुविधा का सामना करना पड़ता है। लेकिन अब लोक निर्माण विभाग की देखरेख में इन संपर्क मार्गो का सुधार होगा। राकेश ठाकुर ने बताया कि आज इन संपर्क मार्गो को लोक निर्माण विभाग के अधीन करने का कार्य शुरू हो गया है। आज पंचायत सहित लोक निर्माण विभाग, रेवेन्यू विभाग, जल शक्ति विभाग व विद्युत विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा इन मार्गो का संयुक्त निरीक्षण किया गया तथा सभी विभागों द्वारा रिपोर्ट तैयार कर इसको अंतिम रूप देकर इसका कार्य शुरू किया जाएगा। प्रधान राकेश ठाकुर ने बताया कि इसके लिए विधायक निधि से टोकन बजट आ चुका है। जिसके लिए हम पंचायत की तरफ से विधायक संजय अवस्थी का आभार व्यक्त करते है। इस अवसर पर उप प्रधान हरिदास सहित सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।