कुल्लू : तीन दिवसीय खंड स्तरीय अंडर-14 छात्रााओं का कटराईं स्कूल में आयोजन

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने किया खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ
आलाेक। कुल्लू
वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में कटराईं में सोमबार को नग्गर खंड की अंडर-14 छात्राओं की खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर प्रदेश सरकार के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने छात्राओं तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस प्रतियोगिता में नग्गर खंड के 19 विद्यालयों के 242 छात्रा प्रतिभागी खेलकूद प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का जोहर दिखाएंगी। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय शिक्षित होने की वह पहली दहलीज हैं, जहां पर आकर कोरे कागज की तरह स्वछ मन जीवन को जीने की कला सिखकर हर क्षेत्र में अग्रसर होने का जबा लेकर आगे बढ़ता है। उन्होंने कहा कि स्कूल में पढ़ाई, खेलकूद व अन्य सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेने से ही जीवन को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है, जिसके लिए विद्यालय एक ऐसा माध्यम हैं, जहां से वाे पढ़-लिखकर एक अछा नेता, शिक्षक, चिकित्सक, इंजिनीयर व उन सब विषयों व अनुसंधान कार्यों में दक्षता पाकर निरंतर आगे बढ़कर अपना व अपने परिवार के साथ प्रदेश व देश का नाम पूरे विश्व में ऊंचा करता है।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी को अपने कार्य के प्रति सजग, संयम व अनुशासन में रहना चाहिए तभी वह आगे बढ़ने में सफल रहता है। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने नग्गर खंड के 19 विद्यालयों से आई छात्राओं के साथ अलग-अलग फोटो सेशन किया जिससे इस प्रतियोगिता में भाग लेने आई यह बेटियां अपने प्रिय मंत्री के साथ फोटो खिंचवाकर फुले नहीं समाई। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष दुर्गा सिंह ठाकुर, उपनिदेशक प्रारभिक शिक्षा सुरजीत राव ,अनुभाग अधिकारी सौरभ शर्मा, सहायक जिला शारीरिक अधिकारी मनोहर लाल ठाकुर, प्रबंधक सचिव एंव प्रधानाचार्य कटराईं विद्या शर्मा, खंड खेल प्रभारी अमित प्रार्थी सहित क्षेत्र के भाजपा के पदाधिकारी व बीडीसी प ग्राम पंचायत प्रधान सहित कई गणमान्य हस्तियों ने छात्राओं की अंडर-14 खेलकूल प्रतियोगिता के शुभारंभ अपनी उपस्थिति दी।