कुल्लू : भुंतर में तीन दिवसीय अंडर-19 खंड स्तरीय छात्रा वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न

आलाेक। कुल्लू
राजकीय वरिष्ठ उत्कृष्ट माध्यमिक पाठशाला भुंतर में तीन दिवसीय अंडर-19 खंड स्तरीय छात्रा वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हाे गया। प्रतियोगिता के समापन में उप शिक्षा निदेशक उच्च शिक्षा शांतिलाल शर्मा मुख्यातिथि के रुप में शिरकत की। स्कूल के प्रधानाचार्य प्रधानाचार्य दीप्ति पाल ने मुख्यातिथि तथा साथ में आए हुए विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया। तीन दिवसीय प्रतियोगिता में कुल्लू खंड-1 के 29 स्कूलों के लगभग 400 प्रतिभागी भाग लिया। प्रतियोगिता में कबड्डी, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, खो-खो के मुकाबले खेले करवाई गई। इसके साथ भुंतर स्कूल की छात्राओं द्वारा कुल्लवी नाटी पेश की गई। मुख्यातिथि ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यार्थी जीवन में पढ़ाई के साथ-साथ खेलों का भी बहुत महत्व है। इससे विद्यार्थियों का न केवल खिलाड़ियों में काफी जोश देखने को मिला। बाद में मुख्यातिथि द्वारा पारितोषिक वितरण किए गए, जिसमें वालीबाल में पहले स्थान पर जरी स्कूल रहा और दूसरे स्थान पर जलुग्रां दूसरे स्थान रहा।
इसके अलावा कबड्डी में पहले स्थान पर भुंतर स्कूल रहा और दूसरे स्थान पर बजौरा स्कूल रहा। खो-खो में थरास स्कूल पहले स्थान पर रहा और खलोगी दूसरे स्थान पर, बैडमिंटन प्रतियोगिता में गड़सा स्कूल पहले स्थान पर तथा जलुग्रां दूसरे स्थान पर रहा। मार्च पास्ट में छेऊर स्कूल प्रथम स्थान पर रहा तथा ऑल ओवर बेस्ट स्कूल भुंतर स्कूल रहा। इसके अलावा जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों का भी चयन किया गया, जिसमें विभिन्न स्कूलों से खिलाड़ियों को चयनित कर 17 जुलाई से बंजार में होने जा रही जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए 13 जुलाई को भुंतर स्कूल में कोचिंग करवाई जाएगी, जिसमें अंडर-19 छात्रा वर्ग कुल्लू वन से कबड्डी के लिए बजौरा स्कूल से वंशिका और सोनिका, जलुग्रां स्कूल से जयवंती, थरास स्कूल से आरती, शीयाह स्कूल से दीक्षा, जरी स्कूल से नीलम, दियार स्कूल से स्वीनकी, गढ़सा स्कूल से आशा, छैउर स्कूल से हिमा, छमान स्कूल से मंचल, खलोगी स्कूल से प्रिया और खोखन स्कूल से जानवी की सिलेक्शन जिला स्तरीय के लिए इसके अलावा वालीबाल में छात्रा वर्ग अंडर-19 में जालुग्रां स्कूल से पल्लवी, महक और दर्शना, दियार स्कूल से कंचना और मिनका, ठेला स्कूल से रविंद्रा और हारा, बरशेनी स्कूल से छाया और चांदनी, मनिकरण स्कूल से अवंतिका, भुंतर स्कूल से राधिका और आंचल इसके अलावा खो-खो में भुंतर स्कूल से ईशा, जलुग्रां स्कूल से दिया,चांदनी और मनस्वी, खलयानी स्कूल से मनीषा, दियार स्कूल से खिला, ईशा, त्वंकिल शर्मा, खोलोगी स्कूल से वीना, इंदिरा, कृष्णा, तन्वी और स्नेहा का चयन हुआ तथा बैडमिंटन में जरी स्कूल से सीमा और रमा जलुग्रां स्कूल से पल्लवी तथा खोखन से तन्नू का चयन किया गया।
उन्होंने बताया कि इन सभी चयनित खिलाड़ी को भुंतर स्कूल में 13 से 14 तारीख तक कोचिंग करवाई जाएगी और बंजार स्कूल में होने जा रही जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए तैयार किया जाएगा। अवसर पर स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान दीनानाथ भंडारी, प्रधानाचार्य बजौरा हेमराज शर्मा, खेल प्रभारी करमचंद ठाकुर, प्रधानाचार्य तंवर पंडित जगन्नाथ बिंदु शर्मा, सेवानिवृत्त अधीक्षक व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।