बिलासपुर रेलवे लाइन पर 523 करोड़ से बनेंगे दो अहम पुल
**रेल विकास निगम ने आमंत्रित किए टेंडर
बिलासपुर तक रेल लाइन पर बनने वाले दो महत्वपूर्ण पुलों का निर्माण 523 करोड़ रुपये से होगा। इन पुलों का काम आवंटित होने के बाद भानुपल्ली से बिलासपुर तक रेल लाइन के सभी कंक्रीट निर्माण कार्य शुरू हो जाएंगे। बिलासपुर तक बनने वाले 13 प्रमुख और महत्वपूर्ण पुलों, दो वायडक्टों और 16 टनलों का काम पहले ही शुरू हो चुका है। रेल विकास निगम ने पुल नंबर 49 और 50 के निर्माण के लिए टेंडर आमंत्रित किए हैं। लोहारा खड्ड पर बनने वाला 49 नंबर पुल 415 मीटर और गंभर खड्ड पर बनने वाला 50 नंबर पुल 550 मीटर लंबा होगा। यह पुल रेल लाइन के 36 से 40 किलोमीटर के हिस्से में बनाए जाएंगे। 49 नंबर पुल टनल नंबर 12 को जकातखाना रेलवे स्टेशन से जोड़ेगा। 50 नंबर पुल टनल नंबर 13 और 14 को जोड़गा। पुलों के साथ कटिंग, फिलिंग, अप्रोच मार्ग आदि निर्माण भी किया जाएगा। पुलों के निर्माण के लिए अंतिम सर्वेक्षण, भू-तकनीकी जांच और भूकंपीय अध्ययन का काम पूरा हो चुका है। बता दें कि भानुपल्ली से बैरी तक 62.60 किलोमीटर लंबी रेल लाइन का निर्माण किया जा रहा है। बिलासपुर शहर के साथ लगते बामटा तक इसका निर्माण शुरू हो चुका है। बामटा से आगे भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है। पंजाब के भानुपल्ली से हिमाचल के पहाड़पुर तक पहले 24 किलोमीटर तक मार्च 2025 तक रेल चलाने का लक्ष्य रखा गया है, जबकि साल 2026 तक इस रेल लाइन को बिलासपुर तक चलाने का लक्ष्य है। इस रेल लाइन पर कुल 6753.42 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं।