रोहित। दौलतपुर चौक गगरेट विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवम पूर्व आल इंडिया कांग्रेस सचिव राकेश कालिया ने डबल इंजन सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि खाद्य पदार्थों, सहित दूध पर टेक्स लगाकर जनता पर महंगाई का वार किया है। कालिया ने कुछ जरूरी खाद्य वस्तुओं को माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के दायरे में लाने के फैसले को लेकर मंगलवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि इस सरकार को आम लोगों और गरीबों की नहीं, बल्कि कसीनो (जुआघर) की फिक्र है, क्योंकि वह कसीनो पर कर लगाने से पहले वह पांच बार सोचती है, लेकिन आटे पर कर लगाने से पहले इसकी एक बार समीक्षा तक नहीं करती। उन्होंने सवाल किया कि ‘‘क्या सरकार अर्थव्यवस्था में इतनी महंगाई के समय आटे, गुड़, या छाछ पर 5 प्रतिशत कर लगाकर लोगों का जीवन स्तर खत्म करना चाहती है?’’ वल्लभ ने यह भी पूछा कि ‘‘क्या सरकार के पास आय का कोई और साधन नहीं है- आटे, गुड़ या छाछ पर कर लगाने के अलावा? अर्थव्यवस्था में ऐसा क्या संकट है, जो देश के वित्तमंत्री और प्रधानमंत्री देश से छिपा रहे हैं?’’ उन्होंने कहा कि जनता कोरोना से अभी तक उभरी नहीं है, कोरोना में रोजगार खोने वाले लोग रोजगार के लिये भटक रहे हैं, परंतु सरकार जनता पर अपने निर्णय थोप रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने भी जनता को कोई राहत नही दी और जनता को झूठे सब्जबाग दिखाकर छलावा किया है। उन्होंने कहा कि मध्यमवर्गीय परिवारों का अपना खर्च कर पाना दुश्वार हो गया है, डॉलर का भाव गिर रहा है। केंद्र सरकार की अर्थिक नीतियों ने देश कि अर्थव्यवस्था का बेड़ागर्क कर दिया है और जनता बदहाल है, परंतु सरकार अपने गुणगान में मस्त है। आने वाला समय कांग्रेस का है, आम जनता का है और महंगाई कम करने वालों का है।
ममता भनोट। ऊना जयराम सरकार पेंशनरों व कर्मचारियों की समस्याओं को हल करने के लिए प्रयासरत एवं संवेदनशील है। यह बात कर्मचारी तथा पेंशनर कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष घनश्याम शर्मा ने रविवार को ऊना मुख्यालय पर जिला पेंशनर संघ तथा भाजपा पूर्व कर्मचारी प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों के साथ आयोजित बैठक के दौरान अपने संबोधन में कहीं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार हमेशा कर्मचारियों व पेंशनरों की हितैषी रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने हमेशा कर्मचारियों के हित में फैसले लिए है। उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों को एरियर की पहली किश्त भी दे दी है। इसके लिए हम प्रदेश सरकार की प्रशंसा करते हैं। उन्होंने कर्मचारियों से आह्वान किया कि भाजपा के मिशन रिपीट के लिए जुट जाएं और भाजपा की नीतियों एवं विकास कार्यों को जन-जन में प्रचार करें। इससे पहले भाजपा पूर्व कर्मचारी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक ई. अजय पराशर ने पेंशनर्ज की विभिन्न समस्याओं बारे उपाध्यक्ष घनश्याम शर्मा को अवगत करवाया। जिस पर उन्होंने उक्त समस्याओं को सरकार के समक्ष रखकर हल करवाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर प्रधान ऊना ब्लॉक महिंद्र लाल शर्मा, हरमेश राणा, केपी सूद, हरि सिंह ठाकुर संयोजक, लाला शिव कुमार, ई. सुरेश चंद्रशर्मा, हरदीप सिंह, अशोक ठाकुर, एमएस चंदेल, राम कुमार कौशल, महिंद्र सोनी, सुरेंद्र कुमार, वासुदेव शर्मा, तरसेम लाल शर्मा, राजीव वशिष्ट, विजय शर्मा, नरेंद्र राणा व जमीत सिंह आदि उपस्थित थे।
अवैध खनन के खिलाफ जीरो टॉलरेंस पॉलिसी की पालना जरूरी : शारदा फर्स्ट वर्डिक्ट। गगरेट बीते दिनों जिला ऊना के गगरेट स्थित घनारी गांव में अपनी जान पर खेलकर एक बच्चे की जान बचाने वाले युवक को रविवार को समाजसेवी मनीष शारदा ने सम्मानित किया। दरअसल धनारी गांव निवासी जयपाल का चार वर्षीय पुत्र रोनित स्थानीय खड्ड में बह गया था, जिसे स्थानीय युवक शवी कुमार ने अपनी जान पर खेलकर बचाया था। रविवार को समाजसेवी मनीष शारदा व अन्य शवी कुमार से मिलने पहुंचे और उन्हें उनकी वीरता के लिए सम्मानित किया। शारदा ने कहा कि न सिर्फ उक्त बच्चे का परिवार, बल्कि वे खुद भी ताउम्र उनके ऋणी रहेंगे। उन्होंने साहस और समझ की जो मिसाल पेश की है, उससे अन्य लोग भी प्रोत्साहित होंगे। इस दौरान मनीष शारदा ने प्रदेशभर में प्राकृतिक आपदा में मारे गए और प्रभावित हुए लोगों के लिए संवेदना व्यक्त की। शारदा ने कहा कि प्रकृति को सहेज कर रखना बेहद जरूरी है। अवैध खनन और वृक्षों के कटान का नतीजा आज सबके सामने हैं। ये लड़ाई भविष्य बचाने के लिए है और हर नागरिक को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी। वहीं, अब सरकार को भी खनन माफिया के खिलाफ भी जीरो टॉलरेंस पॉलिसी का पालन करना होगा।
ममता भनोट। ऊना उधम सिंह भूतपूर्व प्रधान ग्राम पंचायत डोह, 107 वर्ष, आर्मी से सेवानिवृत्त है विशेष रूप से मंत्री वीरेंद्र कंवर से मिलने पहुंचे। जब मंत्री ने कहा कि आप हमें आदेश करते तो हम आपके पास हाजिर हो जाते, तो कहा कि चुनावों से पहले स्वयं आकर देना चाहता था आशीर्वाद। मंत्री वीरेंद्र कंवर ने उनका आभार व्यक्त किया और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद जताया।
आबकारी कराधान विभाग ने खनन माफिया पर बड़ी कार्यवाही की है। हरोली उपमंडल की स्टोन क्रशर कम्पनी जिसके तीन यूनिट क्षेत्र में चलते है, इस क्रशर युनिट्स पर 3.46 करोड़ जुर्माना लगाया है। ये सारी हेराफेरी एम फार्म और जीएसटी को लेकर हुई है। बड़े भारी माल लेकर जाने वाले ट्रक करीब 60 मीट्रिक टन से ज्यादा खनिज भर कर ले जाते है जबकि स्टोन क्रशर के पास एमफार्म मात्र 15 मीट्रिक टन तक का है। 10 रुपये प्रति मीट्रिक टन स्टोन क्रशर को राजस्व सरकार को देना होता है। उसे क्षमता के हिसाब से खनिज पर 5 प्रतिशत जीएसटी भी लगता है लेकिन स्टोन क्रशर मालिक अपना टैक्स बचाने के चक्कर में एम फार्म में ही गड़बड़ी करके खनिज को कम दर्शाते हैं। इस पूरे मामले का भंडाफोड़ करने के लिए विभाग ने दो साल के आंकड़े जुटाए जिसमें स्टोन क्रशर के कागजात ,सड़को पर चल रहे टिप्परों के अंदर मेटीरियल और अन्य तरफ से जांच करके ये जुर्माना तय किया है। विभाग के अनुसार सरकार को मात्र 20 प्रतिशत ही राजस्व जमा करवाया जा रहा था। एक कत्था उद्योग पर 1.46 करोड़ का जुर्माना आबकारी विभाग ने एक अन्य मामला कत्था उद्योग का पकड़ा है, इस मामलें में ऊना की एक फर्म दिल्ली से कत्था पहले ऊना मंगवा रही थी फिर उसे वापिस बेच रही थी। विभाग ने जब इसकी जांच की तो पाया कि सारी फर्म ही नकली है और ऊना में मात्र इसका एक कार्यलय है जबकि उद्योग नहीं है। विभाग ने जांच करने पर पाया गया कि इनपुट टैक्स क्रेडिट बचाने के लिए फर्म ने ऐसा किया है। इस उद्योग का मालिक भी असली नहीं है ऑफिस के एक व्यक्ति के नाम से ही पूरी फर्म चल रही है। इस फर्म पर आबकारी कराधान विभाग ने 1. 43 करोड़ जुर्माना लगाया है । नियमों के तहत की कार्यवाही,पुलिस की मदद लेंगे: राकेश भारतीय विभाग ज्वाइंट कमिश्नर राकेश कुमार भारतीय ने बताया कि विभाग जुर्माना नियमों के तहत लगाया गया है, इसे वसूलने के लिए पुलिस विभाग की मदद लेने ली जाएगी। उन्होंने कहा कि फर्म कोर्ट में जाती है यह उनका अधिकार है ,क्या विषय रखते हैं, क्या निर्णय होता है, जब निर्णय आएगा तब उसे देखेंगे। उन्होंने कहा कि खनन माफिया और इस प्रकार की गलत बिलिंग पर कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी और बड़े स्तर पर कार्रवाई होगी ऐसे ही एक और फर्म है जिस पर विभाग कार्रवाई करने जा रहा है उन्होंने कहा कि जो भी फर्म हैं वह अपना टैक्स जमा करवाएं। उन्होंने कहा कि अभी तक 1.16 करोड़ पर टैक्स जमा भी हो गया है।
राेहित । दौलतपुर चौक गगरेट विधानसभा क्षेत्र के समाजसेवी मनीष शारदा ने मीडिया को संबाेधित करते हुए कि संपर्क मार्गों को बंद कर जल्दबाज़ी में पुलों से ट्रैफिक शरू कर दिया गया, जो दुर्घटनाओं को न्योता दे रहा है। उन्होंने कहा कि पहले तो संपर्क मार्ग दयनीय हालत में थे और दोपहिया वाहनों को दलदल भरे कीचड़ से गुजर कर जाना पड़ रहा था, तो अब विभाग ने जल्दबाज़ी में पुलों से ट्रेफिट भेजना शुरू कर दिया और भी खतरनाक है। चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि संघनेई पुल पर बिना साइड रेलिंग के ही आवाजाही शुरू कर दी और खड़े सरिये किसी अप्रिय घटना को बुलावा दे रहे हैं और प्रशासन की लापरवाही साफ झलक रही है। चूंकि उक्त पुल एक सरकारी स्कूल के नजदीक है, जिसमे छात्र साइकल इत्यादि पर आते हैं, जो और भी भयभीत करने वाली बात है, तो वहीं मावा पुल पर सड़क से पुल तक पहुंचने के लिए दोपहिया वाहनों को भारी मशक्कत के सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन नियमों के साथ खिलवाड़ न करें और जनता की जान की कीमत समझे। उन्होंने कहा कि प्रशासन सरकार के दवाब में काम न करें, बल्कि जनता को सहयोग देने वाले काम करें। उन्होंने कहा कि जनता की आवाज़ को दबने नहीं दिया जाएगा, जनता की आवाज उठाने ही परम कर्तव्य और भविष्य में भी जनता की आवाज़ उठाता रहूंगा।
ममता भनोट। ऊना हरोली विधानसभा क्षेत्र के तहत भदसाली में स्वां नदी में पानी के बीच नहाने गए दो युवक डूब गए। इन युवकों को तैरना नहीं आता था और पानी में फसने के चलते यह युवक बाहर निकले में असमर्थ रहे और देखते ही देखते अकाल मृत्यु का ग्रास बन गए। इसकी सूचना आपदा प्रबंधन को दी गई, जिसके बाद दमकल विभाग के कर्मचारी पहुंचे। उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से इन युवकों के शवों को बाहर निकाला परिजन भी मौके पर पहुंचे और उनके रोने-चिलाने से मातम-सा माहौल हाे गया। युवकों के शवों को अस्प्ताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस आगामी कार्रवाई इस घटना पर कर रही है। बताया जा रहा है कि दो युवकों के नाम साहिल व जतिन है, जो जिनका निधन हुआ है। एसपी ऊना अर्जित सेन ने बताया कि स्वां नदी में डूबने से दो युवकों की मृत्यु हुई है। इस मामले में पुलिस आगामी कार्रवाई कर रही है। युवकों के शवों को क्षेत्रीय अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
हाथ से तैयार तिरंगे की खरीद की बड़ी ममता भनोट। ऊना आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर हर घर तिरंगा फहराने की मुहिम चलाई जा रही है। ऐसे में खादी भंडार भी तिरंगे की मांग को पूरा करने के लिए प्रयास कर रहा है, जहां एक और सस्ते झंडे उपलब्ध हो रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर नियमों के अनुसार बने खादी के तिरंगे को भी उपलब्ध करवाया जा रहा है। खादी से बना तिरंगा कुछ महंगा जरूर है, लेकिन यह पूरी तरह से हाथ से तैयार किया गया है और खादी से तैयार हुआ है। खादी भंडार में इन तिरंगों की मांग बड़ी है। खादी भंडार के प्रबंध निदेशक देशराज गौतम ने बताया कि आजादी का महोत्सव मनाया जा रहा है। ऐसे में तिरंगे को लेकर मांग बढ़ी है। उसके लिए खादी ग्रामोद्योग के माध्यम से मांग को पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा की खादी के यह तिरंगे स्वयं तैयार किए जा रहे हैं और कोशिश की जा रही है कि कम लागत में उपभोक्ता तक इन्हें दिया जाए, ताकि वह अपने घर पर व संस्थान में तिरंगे को लहरा सके।
बहनें अपने भाई को रक्षा सूत्र प्रदोष काल में भी बांध सकती हैं ममता भनोट । ऊना भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक त्यौहार रक्षा बंधन इस वर्ष कई शुभ संयोग में मनाया जाएगा। वर्ष 2022 में रक्षा बंधन के दिन सौभाग्य व आयुष्मान योग बन रहा है। वशिष्ठ ज्योतिष सदन के अध्यक्ष व अंक ज्योतिष के ज्ञाता पंडित शशिपाल डोगरा के अनुसार, आयुष्मान व सौभाग्य योग में भाई की कलाई पर राखी बांधना शुभ माना जाता है। मान्यता है कि इस योग में शुभ कार्यों को करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है। इसके अलावा बहनें अपने भाई को रक्षा सूत्र प्रदोष काल में भी बांध सकती हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, प्रदोष काल में किये गए कार्यों का पुण्य फल मिलता है। इसके साथ ही भगवान शंकर के प्रसन्न होने की मान्यता है। रक्षा बंधन 2022 कब है? रक्षा बंधन का त्योहार सावन मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है। इस साल सावन मास की पूर्णिमा 11 अगस्त को मनाई जाएगी। ऐसे में रक्षा बंधन का त्योहार 11 अगस्त को है। रक्षा बंधन के लिए प्रदोष काल का मुहूर्त 11 अगस्त को रात 08: 51 बजे से 09:13 बजे तक प्रदोष काल रहेगा। प्रदोष काल की अवधि 22 मिनट की है। रक्षा बंधन 2022 शुभ मुहूर्त पूर्णिमा तिथि प्रारंभ 11 अगस्त 2022 को 10:38 बजे पूर्णिमा शुरू होंगी। तिथि समाप्त 12 अगस्त 2022 को 07:05 तक रहेगी। शास्त्रों मे भद्राकाल में राखी बांधना निषेध माना गया है। पंडित डोगरा ने कहा की भद्रा के मुखकाल का विशेष रूप से त्याग करना चाहिए, जिसका समय शाम 18:20 से 20:02 तक रहेगा। परन्तु भद्रा पूंछकाल जिस का समय सायं 17:18 से 18:19 तक रहेगा, जिसमें रक्षा बंधन करना शुभ है। पंडित शशिपाल डोगरा के अनुसार पंजाब, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली व जम्मू-कश्मीर में प्राचीन काल से ही उदय व्यापनी पूर्णिमा के दिन ही सुबह ही रक्षा बंधन पर्व मनाने का प्रचालन है। इसलिए 12 अगस्त 2022 को 07:06 बजे से पहले ही उदय कलिका पूर्णिमा में ही रक्षाबंधन पर्व मना सकते हैं। राखी बांधने का सही तरीका पंडित डोगरा के अनुसार, राखी बंधवाते समय भाई का मुख पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए। बहनों को पूजा की थाली में चावल, रौली, राखी, दीपक आदि रखना चाहिए। इसके बाद बहन को भाई के अनामिका अंगुली से तिलक करना चाहिए। तिलक के बाद भाई के माथे पर अक्षत लगाएं। अक्षत अखंड शुभता को दर्शाते हैं। उसके बाद भाई की आरती उतारनी चाहिए और उसके जीवन की मंगल कामना करनी चाहिए। अफवाहें, भ्रम और निवारण वर्ष 2022 में श्रावण पूर्णिमा 11 अगस्त (गुरुवार) को मनाई जानी है। विभिन्न लोगों का कहना है कि उस दिन ज्योतिष के अनुसार भद्रा है, जो कि अशुभ है, परंतु 11 अगस्त की पूर्णिमा को संपूर्ण दिन चंद्रमा मकर राशि में रहेगा, एवं चंद्रमा के मकर राशि में होने से भद्रा का वास इस दिन पाताल लोक में रहेगा। पाताल लोक में भद्रा के रहने से यह शुभ फलदायी रहेगी।
ममता भनोट। ऊना ऊना मे एक निजी होटल में युवा सेवा क्लब द्वारा एक निर्धन गरीब परिवार की कन्या की शादी करवाई गई इसमें गुरु का लंगर सेवा समिति ट्रस्ट के प्रधान ब हिमाचल व्यापार मंडल के चेयरमैन अश्विनी जैतिक ब एक्साइज डिपार्टमेंट के सीनियर अधिकारी राकेश व शहर के प्रसिद्ध व्यवसाई व ठेकेदार सरदार सुरजीत सिंह कथूरिया, विशेष रूप से उपस्थित रहे। इनका समारोह में पहुंचने पर प्रधान दोबारा तिलक लगाकर सम्मान किया गया। क्लब के प्रधान मोहन लाल मोहनी ने बताया की लड़की वाले लोहारा गांव से हैं। वहीं, लड़के वाले बगाणा से हैं आए हुए अतिथियों ने वर वधु को अपना आशीर्वाद दिया वही व्यापार मंडल के चेयरमैन अश्वनी जैतक ने बताया यह क्लब काफी नेक काम करता है। हालांकि शहर के अंदर काफी ट्रस्ट हैं बहुत ऐसे ट्रस्ट हैं, जो कि सराहनीय है, जाे क्लब सबसे हटकर ऐसा नेक काम करता है कि दो परिवारों को आपस में मिलाता है। वहीं, सरदार सुरजीत सिंह कथूरिया ने बताया कि यहां आज के टाइम में लोगों के पास खुद के लिए टाइम नहीं है। वहीं, इस क्लब द्वारा लोगों के लिए टाइम निकालना और और निर्धन परिवारों की मदद करना सच में एक बहुत बड़ी सेवा है। इससे और लोगों को भी प्रेरणा मिलती है। क्लब के प्रधान मोहन लाल मोहनी ने बताया कि आज तक हमारे क्लब द्वारा 1780 शादियां करवाई गई है और हमारे क्लब द्वारा गरीब परिवारों को सिलाई मशीनें भी बांटी जाती हैं और राशन सामग्री भी वितरण की जाती है। उन्होंने बताया कि पुल वाला बाजार में लड़कियों के लिए जल्दी ही सिलाई इंस्टिट्यूट खोला जा रहा है, जिसका जल्दी ही उद्घाटन किया जाएगा। इस मौके पर डॉ सुरेश शर्मा, सुखदेव सैनी, प्रदीप कुमार बंटी, जगदीश राम, जसपाल, जीवन, जोगिंदर लाल, शशि बाला, प्रेमलता, रश पाल, सुरेंद्र कौर, आशा देवी व रंजना व अन्य समस्त कार्यकर्ता मौजूद रहे। वहीं, लड़की की माता व अन्य अभिभावकों ने इस क्लब का प्रधान मोहन लाल मोहनी व पूरी टीम का तहे दिल से धन्यवाद किया है।
फर्स्ट वर्डिक्ट। ऊना भाजपा प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना भाजपा के दिग्गज नेता स्व. प्रवीण शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष, पूर्व मंत्री एवं अध्यक्ष हिमुडा के पैतृक स्थान पर गए। अविनाश राय खन्ना ने दिवंगत प्रवीण शर्मा के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की और गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रवीण शर्मा पार्टी के सच्चे सिपाही थे, उन्होंने पार्टी को एक खरोंच से विकसित होते देखा है। पार्टी के लिए उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि प्रवीण ने भाजपा शासित सरकारों के सभी मुख्यमंत्रियों के साथ काम किया है, जिनमें पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार, प्रो. प्रेम कुमार धूमल और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शामिल हैं। यहां तक कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उन्हें नाम से जानते थे और जब वे हिमाचल में पार्टी के प्रभारी थे, तब उन्होंने मोदी के साथ काम किया था। उन्होंने कहा कि प्रवीण शर्मा ने पार्टी को मजबूत करने के लिए दिन-रात काम किया, वह पार्टी के योद्धा थे और हमने उन्हें जो भी काम दिया, उसे पूरी लगन से पूरा किया। आपातकाल के दौरान के उनके अनुभव आज भी चर्चा में हैं। यह हमारी पार्टी के लिए एक अपूरणीय क्षति है।
फिर दर्जनों युवा दिखे झील में नहाते हुए ममता भनोट । ऊना कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र की गोविंद सागर झील में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी आते हैं। वहीं, इन दिनों माता चिंतपूर्णी के मेले व बाबा बालक नाथ जाने वाले श्रद्धालु विशेष रूप से झील के किनारे आ जाते हैं और बड़ी संख्या में यह झील में नहाने के लिए उतर जाते हैं। अठखेलियां भी करते हैं, जिसके कारण आए दिन कोई न कोई हादसा जहां हो जाता है। गत दिवस 7 युवकों की मौत ने प्रशासन व सरकार को हिलाया है। बावजूद इसके 1 दिन बाद ही इन युवकों की मौत से कोई सबक प्रशासन, सरकार व स्थानीय लोगों ने नहीं लिया है और न ही श्रद्धालुओं ने इस घटना से कोई सबक लिया है। सोमवार को यह दुखद घटना हुई और मंगलवार को इस झील पर दर्जनों युवक को फिर से बिना सुरक्षा के नहाते दिखे। हालांकि लोगों ने इनको रोकने का प्रयास भी किया, पर किसी ने एक न सुनी लगातार झील के किनारे डुबकियां लगाते रहे। न कोई पुलिस का प्रबंध था, न कोई चेतावनी के बड़े बोर्ड हैं? क्या ऐसे हादसे इस लापरवाही से आने वाले समय में भी होते रहेंगे? क्या घरों के चिराग बुझते रहेंगे? ऐसा सवाल सबके मन में है। गोविंद सागर झील के किनारे अब प्रशासन को इस प्रकार की लापरवाही रोकने के लिए सख्त कदम जरूर उठाने चाहिए।
हिमोत्कर्ष संस्था के संस्थापक रहे स्र्वगीय कंवर हरि सिंह की द्वितीय पुण्यतिथि पर हिमोत्कर्ष परिषद,रोटरी क्लब व प्रेस क्लब ऊना के संयुक्त तत्वावधान में लालसिंगी गांव स्थित हिम इन्कलेव कालोनी में पौधारोपण व श्रदाजंलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित हुए। जबकि विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने कार्यक्रम में शामिल होकर स्वर्गीय कंवर हरिसिंह को भावपूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर अपने संबोधन में ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि कंवर हरि सिंह ने समाज सेवा के क्षेत्र को नया आयाम दिया तथा हिमोत्कर्ष का ऐसा वटवृक्ष लगाया जो पीडि़तों व वंचितों को सहारा प्रदान कर रहा है। उन्होंने कहा कि कंवर हरि सिंह ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में अनेकों कदम उठाए। ऊना जिला में बच्चियों के लिए स्कूल तथा लड़कियों के लिए अलग से कन्या कॉलेज कंवर हरि सिंह की सोच का नतीजा रहे। वहीं,कर्मचारी नेता के रूप में उन्होंने कर्मचारियों का नेतृत्व किया और उनके हक के लिए आवाज उठाई। उन्होंने कहा कि कंवर हरि सिंह ने सामाजिक उत्थान के लिए धरातल पर कार्य किया। वह न सिर्फ एक अच्छे समाज सेवक रहे,बल्कि एक निर्भीक पत्रकार व प्रखर लेखक भी थे। उनकी दिखाई राह ने जिला ऊना के नौजवानों को समाज सेवा के क्षेत्र में उतरने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में हिमोत्कर्ष परिषद के महासचिव नरेश सैणी व रोटरी क्लब ऊना के सचिव ई.संजीब अग्रिहोत्री ने स्वर्गीय कंवर हरि सिंह के समाज हित में किए कार्यो को याद करते हुए उन्हें श्रदाजंलि दी। कार्यक्रम को हिमोत्कर्ष प्रदे्रेशाधक्ष जतिंद्र कंवर,हिमोत्कर्ष महिला मंच अध्यक्ष दीपशिखा कौशल,इन्नरव्हील क्लब ऊना की सदस्य रमा कंवर ने भी संबोधित किया। प्रेस क्लब ऊना के संगठन सचिव राजीव भनोट ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। रोटरी क्लब ने कंवर हरिसिंह को दी श्रदाजंलि कार्यक्रम में रोटरी क्लब ऊना के प्रधान बलदेव चंद, सचिव संजीब अग्रिहोत्री, बरजिंद्रजीत सिंह गोल्डी, नरेंद्र कपिला व अन्य सदस्यों ने क्लब के पूर्व प्रधान रहे स्व.कंवर हरिसिंह को श्रदासुमन अर्पित किए। क्लब सदस्यों ने वरिष्ठ रोटेरियन स्वर्गीय कंवर हरिसिंह की याद में पौधे भी रोपित किए। 6 छात्राओं को शांति देवी व मदन शर्मा स्मारक हिमोत्कर्ष छात्रवृति कार्यक्रम में मुख्यातिथि वीरेंद्र कंवर ने राजकीय डिग्री कालेज कोटला खुर्द की 6 मेधावी व जरूरतमंद छात्राओं को स्वर्गीय शांति देवी व स्वर्गीय मदन शर्मा स्मारक हिमोत्कर्ष छात्रवृति के तहत 10334 रूपए की वार्षिक फीस क चैक भेंट किए। इन मेधावी छात्राओं में लालसिंगी गांव से स्मृति,कोटला खुर्द से राधिका,लालसिंगी से काजल,पायल देवी,ऊना वार्ड तीन गलुआ मोहल्ला से पूजा व सोना शामिल है। रोटरी सचिव संजीब अग्रिहोत्री ने अपने पिता स्वर्गीय मदन शर्मा की याद में हिमोत्कर्ष के माध्यम से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल बदोली के मेधावी विद्यार्थियों को हर वर्ष छात्रवृति प्रदान करने का संकल्प लिया तथा इसके लिए हिमोत्कर्ष परिषद को दो लाख रूपए देने की भी घोषणा की। रोटरी क्लब ग्रेटर ने रोपे रूद्राक्ष समेत पांच पौधे रोटरी क्लब ग्रेटर ऊना के पूर्व प्रधान शेषपाल सिंह ठाकुर व कर्म सिंह गुलेरिया ने क्लब की तरफ से स्वर्गीय कंवर हरिसिंह की याद में रूद्राक्ष,नीम,आमला,कनेर के पौधे रोपित किए। वहीं क्लब के मेम्बर मोहिंद्र वर्मा व अजय शर्मा ने भी कंवर हरिसिंह की सेवाओं को याद किया। प्रेस क्लब ने किया पौधरोपण प्रेस क्लब ऊना के सदस्यों ने क्लब के मुख्य संरक्षक रहे स्वर्गीय कंवर हरिसिंह की याद में पौधे रोपित कर अपनी श्रदाजंलि दी। इस अवसर पर क्लब के संगठन सचिव राजीव भनोट, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित शर्मा, कोषाध्यक्ष मुनिंद्र अरोड़ा, विशाल शांडिल्य, शिवम, चंद्रमोहन, सोहन, विनोद कुमार व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
कहा, प्रदेश में 20 रैजिडैंशियल प्रोजेक्टस हैं स्वीकृत ममता भनोट। ऊना रियल इस्टेट रैगुलेशन अथॉरिटी (रैरा) हिमाचल प्रदेश के चेयरमैन डॉ. श्रीकांत बाल्दी ने बुधवार को आवासीय कालोनी हिम इनक्लेव लालसिंगी का दौरा किया। इस दौरान उनके साथ रैरा के सदस्य बीसी बडालियां भी उपस्थित थे। डॉ. श्रीकांत बाल्दी ने हिम इनक्लेब आवासीय कालोनी में लोगों को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया। हिम इनक्लेव कालोनी में 12 कमर्शियल व 52 आवासीय प्लाट उपलब्ध है। उन्होंने कालोनी में सड़क, बिजली, पानी, सीवरेज, ग्रीन एरिया व मनोरंजन पार्क सहित अन्य सुविधाओं को जांचा। डॉ. श्रीकांत बाल्दी ने कालोनी में पौधे भी रोपित किए। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में 20 रैजिडैंशियल प्रोजेक्टस स्वीकृत हैं, जिनमें लोगों को मिलने वाली नागरिक सुविधाओं को सुनिश्चित बनाने के लिए रैरा प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में वह हमीरपुर व ऊना के दौरे पर है। इस दौरान इन जिलों में स्वीकृत आवासीय प्रोजेक्ट का निरीक्षण कर वहां पर उपलब्ध जन सुविधाओं का जायजा लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्राय देखने में आता है कि कई स्थानों पर अनाधिकृत रुप से कालोनियां विकसित कर दी जाती है तथा इसमें नियमों की अनुपालना न होने के चलते लोगों को बाद में बिजली, पानी के कनैक्शन तक लेने में दिक्कत आती है। उन्होंने कहा कि ऐसी परिस्थितियों में लोगों के साथ-साथ सरकार को भी जूझना पड़ता है। उन्होंने कहा कि रैरा सुनिश्चित कर रहा है कि प्रदेश में नियमानुसार आवासीय कालोनियों को विकसित किया जाए। इस अवसर पर एसीटीपी पंकज कुमार, टाऊन प्लानर निर्मल सिंह कंग, रमेश चंद, हिम इनक्लेव प्रोजेक्ट के डायरेक्टर बलदेव चंद व विजय कुमार, स्थानीय निवासी डा. रमन कुमारी, सोहन लाल चौधरी, रंजीत सिंह जसवाल, लालसिंगी पंचायत प्रधान दिनेश रायजादा, पंचायत सदस्य मलकीयत सिंह रायजादा, संजय लठ, संतोष सिंह, हरबंस सैनी व अन्य लोग उपस्थित थे।
ममता भनोट। ऊना ऊना जिला मुख्यालय पर कोरोना पॉजिटिव एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है। यह व्यक्ति दिल्ली से हमीरपुर जा रहा था। ऊना में इसकी तबीयत खराब हुई, जिसके बाद इसे ऊना अस्पताल ले जाया गया, जहां इसका टेस्ट किया गया, जिसमें यह कोविड-19 पॉजिटिव पाया आया। व्यक्ति की हालत अधिक खराब थी, जिसके चलते मौके पर दम तोड़ दिया। इसकी उम्र 80 से अधिक बताई जा रही है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
कहा, मुकेश उठा रहे जनता की आवाज, कांग्रेस की सरकार का आना है तय ममता भनोट। ऊना हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव अविनाश कपिला ने बुधवार को जारी प्रेस बयान में कहा कि हिमाचल प्रदेश की सरकार ने प्रदेश को आर्थिक संकट के दौर में पहुंचा दिया है, केवल फर्जी घोषणाएं करना सरकार का काम बन गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार को कर्ज पर श्वेत पत्र जारी करना चाहिए। उन्होंने कहा कि साढे चार वर्ष होने के बाद भी जिस प्रकार से भाजपा की सरकार कांग्रेस पर दोषारोपण करने का काम कर रही है। यह साबित करता है कि साढे़ 4 वर्ष में भाजपा की सरकार डबल इंजन को चलाने में प्रदेश में विफल हुई है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने जनता के मुद्दों को उठाया है और लगातार विपक्ष जनता की आवाज बना है। इसलिए सरकार को अनेक मसलों पर यू -टर्न लेना पड़ा है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के हितों की रक्षा करने का काम कांग्रेस पार्टी कर रही है, जबकि भाजपा ने लगातार माफिया को बढ़ावा दिया है। सरकार के इशारे पर माफिया चल रहा है। रेत माफिया, खनन माफिया, भू-माफिया, वन माफिया, तबादला माफिया, हिमाचल को बेचने का माफिया भाजपा की सरकार के संरक्षण में चल रहा है। अविनाश कपिला ने कहा कि प्रदेश में जनता के मुद्दों की आवाज को खड़ा करने का काम नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने किया है। उन्होंने कहा कि लगातार सरकार पर पैनी नजर रखते हुए नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने आवाज को उठाया है। उन्होंने कहा कि बिना डरे हुए, बिना झुके हुए। आज भी हिमाचल प्रदेश की आवाज को बुलंद करने का काम नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री कर रहे हैं और उन्हें सभी विधायकों का समर्थन प्राप्त है। सभी विधायक मिलकर के हिमाचल के हित की बात को रख रहे हैं। अविनाश कपिला ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के आधुनिक निर्माता वीरभद्र सिंह ने जिस प्रकार से प्रदेश के विकास को आगे बढ़ाया कांग्रेस पार्टी वीरभद्र सिंह के विजन को आगे बढ़ाएगी। हिमाचल का विकास करने का काम हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार करेगी। उन्होंने कहा कि हाईकमान ने कांग्रेस पार्टी की कमान सांसद प्रतिभा सिंह को देखकर एक सराहनीय कार्य किया है। प्रतिभा सिंह लगातार सड़कों पर उतर कर जनसमर्थन जुटाने का काम कर रही है। काग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम हो रहा है। अविनाश कपिला ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के कांग्रेस के सभी नेता एकजुट होकर के लड़ाई लड़ रहे हैं। जनता अब जुमलों में आने वाली नहीं है, भाजपा के झूठे वादों में आने वाली नहीं है। क्योंकि जनता को पता है कि हिमाचल प्रदेश में राजनीतिक इच्छाशक्ति के साथ कांग्रेस ही काम करेगी। रायजादा लड़ रहे जनता की लड़ाई अविनाश कपिला ने कहा कि ऊना सदर में लगातार जनता की आवाज उठाने का काम सदर के विधायक सतपाल रायजादा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सतपाल रायजादा ने जनता की आवाज को उठाया है, जनता के हित की लड़ाई को लड़ा है। उन्होंने कहा कि आज जनता का समर्थन मिल रहा है। जनता रायजादा के साथ है। अविनाश कपिला ने कहा कि सभी एकजुट होकर के कांग्रेस पार्टी के लिए काम करें, ताकि जनता की सहूलियत का ध्यान कांग्रेस सरकार सत्ता में आने पर रख सके।
-लोअर अरनिलाया में जनसमस्याएं सुनी राज्य वित्तायोग अध्यक्ष ने कहा, - सीएम जयराम का मिल रहा भरपूर सहयोग वर्तमान में ऊना विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के भीतर केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित 2000 करोड़ रूपये से अधिक धनराशि विभिन्न विकासकार्यों पर की व्यय की जा रही है। यह जानकारी छठे राज्य वित्तायोग अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने ऊना विस के गांव लोअर अरनियाला में जन समस्याएं सुनने के दौरान दी। उन्होंने कहा कि आय के सीमित संसाधन होने के बावजूद जहां एक ओर हिमाचल प्रदेश वर्तमान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में तीव्र गति से विकास मार्ग पर आगे बढ़ रहा है। वहीं ऊना विधानसभा क्षेत्र में भी गत चार वर्ष में अनेक विकास परियोजनाओं को पूरा किया गया है या पूरा होने जा रही हैं। वर्तमान में हल्के में इंडियन ऑयल डिपो व माडर्न आईएसबीटी बस अड्डा का निर्माण पूरा कर लोगों को समर्पित कर दिया गया है। लघु सचिवालय, क्षेत्रीय अस्पताल में ट्रामा सेंटर व मातृ-शिशु अस्पताल का निर्माणकार्य अंतिम चरण में है तथा शीघ्र इनका लोकार्पण हो जाएगा। जबकि मलाहत में पीजीआई सेटेलाइट सेंटर, ऊना के रामपुर में सब्जी मण्डी भवन, व्यावसायिक पुर्नवास केंद्र (बीआरसी) भवन, ऊना में सर्किट हाउस, आईटीआई मैहतपुर व आईटीआई ऊना के बी-ब्लॉक इत्यादि अनकों बड़ी परियोजनाओं पर कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। उन्होंने बताया कि करोड़ों की राशि से इस निर्वाचन क्षेत्र की सभी सड़कों को डबल लेन किया गया है। हर घर को नल से पेयजल पहुंचाने का वादा पूरा कर दिया गया है। सत्ती ने कहा कि ऊना हल्के का सुनियोजित ढंग से विकास किया जा रहा है। हल्के के स्कूलों में सौंदर्यकरण, गलियों में व पंचायत घर परिसर में इंटरलॉक टाइलिंग लगाकर एक आदर्श हल्के का स्वरूप देने के भरसक प्रयास जारी हैं। उन्होंने कहा कि खड्डों व नालों का चैनलाइजेशन किया जा रहा है ताकि जलभराव की समस्या के निदान के साथ-साथ भूमि का उपचार भी हो रहा है। उन्होंने कहा कि ऊना विधानसभा क्षेत्र के भीतर युवाओं को खेल गतिविधियों से जोड़ने के लिए ढांचागत खेल सुविधाओं का विस्तार ग्रामीण स्तर पर भी बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। गांव-गांव में जिम के साथ-साथ स्कूल के खेल मैदानों के सुधार पर भी करोड़ों रूपयों की राशि व्यय की जा रही है। इसके अलावा सांसद खेल प्रतियोगिता के माध्यम से ग्रामीण प्रतिभाओं की पहचान कर उन्हें अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर निखारने के प्रयास किये जा रहे हैं। इस अवसर पर ज़िला परिषद् सदस्य अशोक धीमान, उप्रधान अजीत कुमार, भाजपा महिला मोर्चा महामंत्री बलविन्दर कौर, साबका प्रधान सोहन लाल, डॉ. दर्शन पाल, अनूप चन्द, पंचायत सदस्य गुरमीत कौर, मनजीत सिंह, दर्शन सिंह, बीडीसी नीलम कुमारी के अलावा चरणजीत अटवाल, सतनाम अटवाल जागीर सिंह, गुरमीत सिंह, प्रवीण कुमार पम्पा, नसीब चन्द, अशोक सैणी, रमेश चन्द सहित क्षेत्र के स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
ममता भनोट। ऊना प्रदेश के सरकारी डिपो में मिलने वाले राशन व आटे में कई प्रकार की कमियों का विषय उठता ही रहा है, लेकिन अब नमक के पैकेट में भी रेत होने का मामला सामने आ रहा है। बता दें कि प्रदेश सरकार का खाद्य आपूर्ति विभाग नमक भी उपभोक्ताओं को उपलब्ध करवाता है और अब नमक के पैकेट में रेत मिला हुआ मिल रहा है। एक उपभोक्ता ने नमक को जब पानी में डाला तो रेत नीचे बैठ गया, तब उसने इस को नोटिस किया और इस को लेकर संबंधित डिपो को भी जानकारी दी। अब यह नमक में रेत मिला हुआ कैसे आया है और क्या यह सप्लाई में खराबी है। इसकी तो जांच करके ही पता चलेगा। फिलहाल रेत का नमक में मिलना अपने आप में हैरान जरूर करता है।
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने प्रदेश सरकार से महंगाई, बेरोजगारी व कर्मचारियों के मुद्दे पर जवाब मांगा है। बुधवार को जारी प्रेस बयान में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश की सरकार मुद्दों से भाग रही है, जबकि हिमाचल प्रदेश में मुद्दों की राजनीति करने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि जिम्मेदार विपक्ष होने के नाते हम ने हिमाचल प्रदेश के बेरोजगारी के मसले को उठाया है, महंगाई से लोगों का जीना दूभर हो गया है, इस समस्या को उठा रहे हैं, सिलेंडर महंगा, पेट्रोल-डीजल महंगा इसकी बात कोई नहीं कर रहा है। मुकेश ने कहा कि प्रदेश के अंदर डबल इंजन का लाभ नहीं हुआ है, इस सच्चाई को जनता को बताया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के कर्मचारियों के साथ धक्का किया जा रहा है, पेंशनर्स का हक नहीं दिया जा रहा है। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में लगातार कर्ज के बोझ को बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार यह बताने में विफल साबित हो रही है कि कर्ज कैसे कम होगा। नए पर नया कर्ज लिया जा रहा है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हमारी भाषा को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर लगातार मंचों पर बात कर रहे हैं और हंसी का पात्र बन रहे हैं, क्योंकि प्रदेश की जनता मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की भाषा को सुन रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर लगातार जिस प्रकार से भाषा का प्रयोग कर रहे हैं, उससे देव भूमि का अपमान हो रहा है, उन्होंने कहा कि हम उससे भी दुगनी तेजी के साथ जवाब दे सकते हैं लेकिन हम चाहते हैं कि हिमाचल प्रदेश की राजनीति में मर्यादा बनी रहे, संस्कृति बनी रहे लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर लगातार बौखलाहट में हताशा में हैं, जिसके कारण से मंचो पर उनकी बौखलाहट सामने आ रही है। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी एकजुटता के साथ जनता के हितों की लड़ाई लड़ रही है, प्रदेश में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएंगे और हिमाचल प्रदेश में विकास का नया अध्याय लिखा जाएगा। उन्होनें कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने क्या किया है? यह पूछने वाले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सरकारी रिकॉर्ड देख ले प्रदेश की नीव कांग्रेस ने खड़ी की, प्रदेश का आधुनिक विकास कांग्रेस ने किया। उन्होंने कहा कि आज जो सत्ता में है, वह स्टेटहुड मारो ठुढ का नारा देते थे। उन्होंने कहा कि अपना चेहरा भाजपा को देखना चाहिए। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार में हिम्मत है तो प्रदेश की बेरोजगारी पर श्वेत पत्र जारी करें। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में जो घोषणाएं हो रही हैं सब फर्जी हैं, केवल चुनावों को देखकर ही हो रही हैं, इनमें से कोई पूरी नहीं होगी। मुकेश ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने पर ही विकास को आगे बढ़ाएंगे और आम जनता को प्रदेश के संसाधनों का लाभ देंगे।
फर्स्ट वर्डिक्ट। ऊना भाजपा के प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने कहा कि चिंतपूर्णी में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया, जहां देश के विभिन्न राज्यों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में झुग्गी बस्तियों के बच्चों ने भी पूरे उत्साह और ऊर्जा के साथ भाग लिया। मुझे खुशी है कि ये बच्चे इस मिशन में शामिल होने के लिए आगे आए। क्योंकि वे हमारे देश की प्रेरक शक्ति हैं। वाल्मीकि समाज के लोगों ने भी इस स्वच्छता अभियान में भाग लिया और बाद में विधायक बलबीर चौधरी, जिलाध्यक्ष संजीव शर्मा, हमीरपुर संसदीय क्षेत्र सह प्रभारी सुमित शर्मा ने उनके साथ संयुक्त भोजन किया। यह सामाजिक समरसता का एक महान संदेश है, जो हमारे संगठन का आधार है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता हमारे दैनिक जीवन में बहुत महत्वपूर्ण है और चिंतपूर्णी में की जाने वाली सफाई की हर महीने समीक्षा की जाएगी। क्योंकि चिंतपूर्णी अपने तीर्थयात्रियों के माध्यम से एक विश्वव्यापी संदेश देती है। उन्होंने कहा कि हमने स्थानीय दुकानदारों से भी अपील की है कि वे अपनी दुकानों के बाहर डस्टबीन लगाएं, ताकि स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाई जा सके, जिसे करने के लिए वे खुशी-खुशी सहमत हो गए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमें स्वच्छता का मूल मंत्र दिया है और हम इसे जमीनी स्तर पर ले जाएंगे, स्वच्छता ने भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक नई और मजबूत छवि दी है।
रोहित। दौलतपुर चौक गगरेट विधानसभा क्षेत्र के समाजसेवी मनीष शारदा ने दौलतपुर चौक में मीडिया को संबाेधित करते हुए कहा कि खनन माफिया राजनीतिक सरंक्षण में फलफूल रहा है और जमकर खनन कर सामग्री पंजाब को भेजी जा रही है। उन्होंने कहा की स्थानीय लोगों को अपनी खड्डों में रेत-बजरी भरने की इजाजत नहीं है, परंतु बाहरी राज्यों में धड़ल्ले से खनन सामग्री भेजी जा रही है और स्वां नदी का चीरहरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासी महंगे दामों पर अजेंटों से रेत-बजरी खरीद रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ पंजाब में महंगे दामों पर खनन सामग्री भेज चांदी कुटी जा रही है। दौलतपुर से होते हुए ओवरलोड मोडिफाइड टिप्पर रोजाना रात के साये में गुजर रहे हैं, परंतु उनको पकड़ने वाला कोई नहीं। उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यदि यह खनन इसी गति से चल रहा तो आने वाले समय मे पानी मे लेवल गिर जाएगा, जिससे भविष्य अंधकार में दिखाई दे रहा है। नियम तो बनाए जा रहे हैं और बेशक नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की हिदायत के बाद अवैध खनन में संलिप्त वाहन को जब्त कर अब पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाने का भी प्रावधान है, लेकिन जब बाड़ ही खेत को खाए, तो फिर खेत की रक्षा कौन करें। उन्होंने कहा कि बढ़े आश्चर्य की बात है कि इतने गंभीर मामले पर प्रशासन की कार्रवाई चिंता का विषय बनी हुई है और इक्का-दुक्का गाड़ियों का चालान कर कागज़ पुरे किए जा रहे हैं, जो अत्यंत चिंता का विषय है।
गगरेट विधानसभा क्षेत्र के समाजसेवी मनीष शारदा ने मीडिया से रु-ब-रु होये हुए कहा कि क्षेत्र में खनन माफिया राजनीतिक सरंक्षण में फलफूल रहा है। मनीष शारदा ने कहा कि स्थानीय लोगों को अपनी खड्डों में रेत-बजरी भरने की इजाजत नहीं है, लेकिन बाहरी राज्यों में बेखौफ खनन सामग्री भेजी जा रही है और स्वां नदी का चीरहरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्थानीय निवासी महंगे दामों पर एजेंट के माध्यम से रेत-बजरी खरीदते है तो वहीं खनन माफिया पंजाब में महंगे दामों पर खनन सामग्री बेच रहे है। उन्होंने कहा कि दौलतपुर से होते हुए ओवरलोड मोडिफाइड टिप्पर रोजाना रात के समय में बाहरी प्रदेशों के लिए भेजे जा रहे है, परन्तु उनपर लगाम लगाने वाला कोई नहीं है। उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यदि यह खनन इसी गति से चल रहा तो आने वाले समय मे नदी में पानी का लेवल गिर जायगा और स्थानीय लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।
ममता भनाेट। ऊना नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने एक बार फिर से प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर पलटवार किया है। मुकेश अग्निहोत्री ने जारी ब्यान में कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर गाली गलौज की भाषा पर उतर आए हैं और हर मंच से उन्हें हमें कोसने का ही काम है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के शीर्ष पद पर जयराम बैठे हुए हैं और उनकी भाषा में हताशा व निराशा झलक रही है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जैसी भाषा का प्रयोग करेंगे वैसी ही भाषा में जवाब देना हम जानते हैं और जो भाषा मैं बोलूंगा वह फिर बर्दाश्त नहीं हो पाएगी। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री विकास नहीं कर पाए, घोटाले नहीं रोक पाए, भ्रष्टाचार नहीं रोक पाए और अब जुबान भी नहीं रोक पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की हताशा को समझ सकता हूं क्योंकि भाजपा की रैलियों में सरकारी सिस्टम से लोग आ रहे हैं और कांग्रेस की रैलियों में जनता उमड़ करके आ रही है और वह भीड़ भाजपा से देखी नहीं जा रही है, बौखलाहट का कारण बन रही है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि मुझे व कांग्रेस को बुरा बोलकर कुछ नहीं होगा, बात मुद्दों की है और प्रदेश की जनता चाहती है कि मुद्दों पर बात हो, उन्होंने कहा कि हम कर्ज पर जवाब मांग रहे हैं, बेरोजगारी पर श्वेत पत्र मांग रहे हैं, हम महंगाई पर बात कर रहे हैं, हम प्रदेश की शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी पर बात कर रहे हैं, हम बिजली पर बात कर रहे हैं, सीमेंट की बात कर रहे है। मुख्यमंत्री इन बातों को सुनना नहीं चाहते, लेकिन हम रुकेंगे नहीं, हम तो प्रदेश हित की बातों को करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में रोजगार बिक रहा है, नौकरियां बेचने का काम किया जा रहा है, चोर दरवाजे से काम करने का काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपनी फीडबैक ले कि उनके बारे में जनता और अधिकारी क्या कहते हैं ? उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शोर डालते हैं लेकिन प्रधानमंत्री का रोड शो भी विफल हुआ है, लोग नहीं आए। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में रिवाज़ बदलने की बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कर रहे हैं, तो मैं उन्हें बता देना चाहता हूं कि हिमाचल का रिवाज है की यहां ताज बदले जाते हैं, राज बदले जाते हैं, सिंहासन डोलते हैं और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का समय भी आ गया है। उन्हें जाना है और यह बात उन्हें पक्के से बांध लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अब चुनावों को देखते हुए झूठी घोषणाएं करने का काम हो रहा है, एक ही दीवार पर दर्जनों उद्घाटन व शिलान्यास करने का काम हो रहा है, अब जनता की बारी आने वाली है, जनता को उनके सवालों का जवाब चाहिए। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में डबल इंजन पहाड़ नहीं चढ़ पाया है, हिमाचल प्रदेश के साथ अन्याय, अत्याचार हुआ है। उन्होंने कहा कि यह मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इसलिए नहीं समझ पा रहे हैं, क्योंकि वह एक्सीडेंटल मुख्यमंत्री बने हैं, इसलिए जनता का दर्द नहीं समझ सकते, हेलीकॉप्टर में घूमना और एश ही करने को सरकार समझ रहे हैं, काम जयराम की प्राथमिकता में है ही नहीं। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री यह बात याद रखें कि कांग्रेस पार्टी ने अभी कुछ महीने पहले हिमाचल प्रदेश में 4 उपचुनाव जीते हैं और आने वाले दिनों में शिमला नगर निगम का चुनाव भी जीत कर बताएंगे, हालांकि भारतीय जनता पार्टी व सरकार डरे हुए हैं। इसलिए चुनाव करवाने का साहस नहीं कर पा रहे हैं, मुकेश ने कहा कि चुनाव होते ही कांग्रेस पार्टी पूर्ण बहुमत से नगर निगम को भी जीतेंगे।
जिला के ऊना के औद्योगिक क्षेत्र के बाथू स्थित एक क्रेशर परिसर में चल रहे डंपिंग साइट के निर्माण कार्य की अचानक दीवार गिर गई। सुबह सवेरे हुए हादसे में तीन मजदूर मलबे के नीचे दब गए। तीनों घायलों को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल लाया गया, जहां से दो को गंभीर हालत में पीजीआई रैफर कर दिया गया है, जबकि एक घायल का क्षेत्रीय अस्पताल में उपचार जारी है। वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी। बताया जा रहा है तीनों मजदूर पिछले रोज ही काम के सिलसिले में यूपी से बाथू पहुंचे थे।
फर्स्ट वर्डिक्ट। दौलतपुर चौक गगरेट विधानसभा क्षेत्र के समाजसेवी मनीष शारदा ने गगरेट विधानसभा क्षेत्र में बैठकों का दौर लगातार जारी है और जनता से सीधा संवाद किया जा रहा है और उनकी समस्याओं को भी सुना जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार आम जनता को सुविधाएं देने में पूरी तरह फेल साबित हुई है, बिजली के अघोषित कट लग रहे। युवा बेरोजगार व महंगाई से आम आदमी की दुर्दशा। स्वास्थ्य सुविधाएं शून्य, कानून व्यवस्था लचर, होने के बावजूद भी सरकार की फिजुलखर्ची कम नहीं हो रही और आम आदमी महंगाई की चक्की में पिस्ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनता की आवाज दबाने प्रलोभन देकर उनकी आवाज़ दबाई जा रही है, परंतु जनता अब इन ढकोसलो में नहीं आने वाली और आने वाले समय में इसका जवाब देगी, जहां क्षेत्र में अधिकारी सरकार के दवाब में काम कर रहे हैं और आम जनता की आवाज को दबाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में राजनीतिक सरंक्ष्ण में नशे का काला कारोबार चल रहा और जनता को साधुवाद के पाठ पढ़ाएं जा रहे हैं, जो तर्कसंगत नजर नहीं आता। उन्होंने कहा की पढ़े-लिखे युवाओं के लिए सबसे बड़ी समस्या रोजगार है और छात्र डिग्रियां करने के बाद चपड़ासी तक की नौकरी के लिए अप्लाई कर रहे है, जो चिंता का विषय है। उन्होंने निजीकरण पर भी सवाल उठाए और कहा कि केंद्र सरकार निजीकरण के नाम पर केंद्र सरकार जनता को गुमराह कर रही है। यह सब कुछ कंपनियों का एकाधिकार (मोनोपॉली) बनाने के लिए किया जा रहा है। जैसे ही इनका एकाधिकार बढ़ेगा, वैसे ही रोजगार कम होगा और डिग्रीधारक बेरोजगारों की तादाद बढ़ेगी।
--युवाओं के लिये निति न नियत, न इंडोर मैदान न कोई सुविधा : शारदा गगरेट विधानसभा क्षेत्र के समाजसेवी मनीष शारदा क्षेत्र में लगातार जनसम्पर्क कर रहे हैं और युवाओं के साथ साथ हर वर्ग से बैठके कर रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को उन्होंने युवाओं को खेल किटें दी और उन्हें नशे से दूर रहने के लिये प्रेरित किया। उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा देश की रीढ़ हैं और पढ़ाई लिखाई के साथ साथ खेलों में भी युवा आगे बढ़ सकते हैं। उन्होंने ओलम्पिक पदक विजेता निषाद कुमार का उदाहरण देते हुए कहा कि युवा बाधाओं से न डरकर आगे बढ़ें और राष्ट्र निर्माण में सहायता दें। उन्होंने पुलिस भर्ती के लिये भी युवाओं को प्रेरित किया और सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि क्षेत्र में कई युवाओं का सपने उक्त घोटाले में चकनाचूर हो गये परन्तु सरकार ने उस मामले की लीपापोती कर असली चेहरों को बेनकाब नहीं किया और सीबीआई जांच तक नहीं करवाई गयी। उन्होंने कहा कि गगरेट विस क्षेत्र के युवाओं को न खेलों की सुविधाएँ हैं न कोई इंडोर स्टेडियम और न ही किसी प्रकार की कोई स्कीम क्षेत्र के युवाओं के शारीरिक विकास के लिये है। उन्होंने कहा कि दूसरी तरफ पढ़ा लिखा युवा बेरोजगार है और क्षेत्र की एक टीम दिहाड़ी लगाने को मजबूर है। उन्होंने युवाओं को चेताया कि युवा बहकावे में न आये चुनाव सम्पन्न होते ही उक्त टीम गायब हो जायेगी और युवा फिर बेरोजगारी ही रहेंगे।
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्रिहोत्री ने युंका नेताओं के साथ ऊना में हुई मारपीट की घटना को भाजपा की बौखलाहट करार दिया है। शुक्रवार को ऊना में जारी वक्तव्य में मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि लोकतंत्र में सभी को विरोध करने का अधिकार है। विरोध करने पर धमकी देना हिटलरशाही है। उन्होंने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर,उनके मंत्रिमंडल सहयोगी व चेयरमेन-वाईस चेयरमेन सभी बौखला गए है। प्रदेश में सत्ता जाने की आहट से भाजपा नेता धैर्य खोते जा रहे है। भाजपा इस सच्चाई को पचा नही पा रही है कि अब सत्ता में उनके केवल दो-तीन माह शेष रह गए है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता ने जिला परिषद चुनाव में दस हजार से अधिक वोट प्राप्त कर चुके युंका नेता को सरेआम धमकाया तथा इसके वीडियो भी उपलब्ध है। यह कतई उचित नही ठहराया जा सकता है। उन्होंने इसे जाती हुई सत्ता के कारण पैदा हुई बौखलाहट करार दिया। मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर भी केवल हमें कोसने ऊना आते है। वह ऊना में केवल पत्रकार वार्ता करके हमारे विरूद गुब्बार निकालते है। जबकि जिला के विकास के लिए उनके पास कोई योजना नही है। उन्होंने कहा कि सीएम नान परफोरमर है। उनका रिर्पोटकार्ड शून्य है। जबकि उनका पर्चा खाली है। उन्होंने कहा कि भाजपा की धमकियों से कांग्रेस कार्यकर्ता घबराने वाले नही है। इस प्रकार की दमनकारी नीतियों का डटकर विरोध किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार केवल दो-तीन महीने की मेहमान है। प्रदेश की जनता ने मन बना लिया है तथा भाजपा को आने वाले विधानसभा चुनावों में प्रदेश की सत्ता से उखाड़कर फैंकेगे।
गगरेट विधानसभा क्षेत्र के समाजसेवी मनीष शारदा ने पंचायत सचिवों (जिला परिषद कार्डर /अधिकारी महासंघ ) की हड़ताल पर तंज़ कसते हुए सरकार को इसपर शीघ्र निर्णय लेने की बात कही।उन्होंने कहा की पंचायत सचिवों की हड़ताल से लोगों को कई दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है । उन्होंने कहा कि हड़ताल के कारण आमजन के जरुरी कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं। जिला परिषद कॉडर कर्मियों की पैन डाउन स्ट्राइक की वजह से मल्टी टास्क वर्कर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र नहीं मिल पा रहें तो ऐसे में यदि इनकी हड़ताल को जल्द स्थगित नहीं किया गया तो मल्टी टास्क वर्कर के आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को और परेशानियां झेलनी पड़ेगी। इसी तरह परिवार नकल लेने, BPL प्रमाण, राशन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, विवाह प्रमाण पत्र बनाने इत्यादि काम भी बुरी तरह प्रभावित होंगे। वहीं, कनिष्ठ अभियंता और तकनीकी सहायकों के हड़ताल पर होने के कारण फील्ड के कार्य और मनरेगा असेस्मेंट प्रभावित हुई है। उन्होंने कहा कि युवाओं की आने वाली भर्ती के लिये अपने फ़ार्म बनवाने के लिए आर्थिक एवं मानसिक परेशानी झेलनी पड़ रही है। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि इस विषय की गंभीरता को समझे और जल्द ही इसपर निर्णय लें ताकि कार्य सुचारू रूप से शुरू किया जा सके।
जेल में रहे सत्याग्रहियों को मंडल और जिला में करेंगे सम्मानित भाजपा कार्यकर्ताओं से अपील घर में जलाएं 5 दीपक ममता भनोट। ऊना भारतीय जनता पार्टी के सचिव व कार्यक्रम संयोजक तिलक राज व प्रदेश सह मीडिया प्रभारी व सह संयोजक सुमीत शर्मा ने यहाँ मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में 25 जून को इतिहास का काला दिवस करा दिया है। उन्होंने बताया कि 25 जून को आपातकाल का काला दिवस उस समय की इंदिरा गांधी और कांग्रेस की सरकार की तानाशाही, परिवारवाद, सत्ता प्रेम और अवसरवादी सोच और नीतियों के विरोध में लगातार गत 45 वर्षों से मनाया जाता है।तिलक राज व सुमीत ने बताया कि इस आपातकाल के लिए देश की जनता कांग्रेस को कभी भी माफ नहीं करेगी और इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी ने इंदिरा गांधी और कांग्रेस की उस वक़्त की दमनकारी, तानाशाही, सत्ता प्रेम और अवसरवादी सोच नीतियों को जन तक पहुंचाने के मण्डल, जिलों सहित पूरे प्रदेश के अंदर आपातकाल को काला दिवस मनाने का कार्यक्रम के आयोजन करने जा रही है और आपातकाल के समय जेल में रहे सत्याग्रहियों को 25 जून के दिन अपने अपने मंडल और जिला स्तर पर सम्मानित करने का काम करेगी और भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्त्ता अपने घर में इस काले दिन के दागों को भुलाने के लिए 5 दीपक जलाने का काम अपने घरों में करेंगे। उन्होंने बताया कि 25 जून 1975 को देश के आमजन के अधिकारों को उस वक़्त की इंदिरा सरकार ने दमन कर दिया था।इस लिए आपातकाल को देश के अंदर काला दिवस के रूप में मनाया जाता है। यही नहीं भारतीय जनता पार्टी के बहुत से वरिष्ठ नेता जिन्होंने उस वक्त की इंदिरा सरकार की नीतियों के विरोध में आवाज उठाई थी जिसमे जयप्रकाश नारायण, अटल बिहारी वाजपयी और लालकृष्ण आडवाणी जैसे सरीखे नेताओं को भी रातों-रात सलाखों के पीछे पहुंचाया गया था।वहीं हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार, महिला नेता श्यामा शर्मा, पूर्व मंत्री प्रवीण शर्मा के साथ-साथ महेंद्र सोफ्त और स्वर्गीय जगत सिंह नेगी को भी सरकार के जुल्मों के खिलाफ आवाज उठाने के चलते अन्य जनसंघ नेताओं के संग जेल में भेज दिया गया था।
ममता भनोट। ऊना हिमाचल प्रदेश में पुलिस भर्ती परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने के मामले की जांच को आगे बढ़ाते हुए जिला ऊना पुलिस की टीम ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। राहुल निवासी भवानीगढ़ हरियाणा को पुलिस ने पेपर लीक मामले की कड़ी को जोड़ते हुए गिरफ्तार किया है। इस आरोपी की पुलिस को काफी समय से तलाश थी, लेकिन यह छुपा हुआ था। अब पुलिस ने इसे हिमाचल से ही हिरासत में लिया है। न्यायालय में इसे पेश किया गया, जहां 5 दिन का रिमांड राहुल का पुलिस को दिया गया है। पुलिस अब यह पूछताछ करने का प्रयास करेगी कि आखिर इसकी भूमिका क्या रही है और कौन-कौन साथी इसके साथ पेपर लीक मामले में रहे हैं, ताकि उनकी भी धरपकड़ की जा सके। एएसपी ऊना प्रवीण कुमार ने कहा कि पुलिस ने राहुल को गिरफ्तार किया है। पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में इसका कनेक्शन है। इसने अपने कुछ साथियों के साथ से अभ्यर्थियों को पेपर दिया था। 5 दिन का पुलिस रिमांड है, इसमें पूछताछ करके आगे की कार्रवाई की जाएगी।
जयराम व मुकेश वरिष्ठ नेता रखे ध्यान ममता भनोट। ऊना विधायक सतपाल सिंह रायजादा ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के बीच चल रही बयानबाजी हिमाचल प्रदेश की सभ्यता और संस्कृति को शर्मसार करने वाली है। विधायक ने कहा कि राजनीतिक विरोध अपनी जगह रहता है, लेकिन इस तरह बयान बाजी में परिवारों को घसीटना दुर्भाग्यपूर्ण है। विधायक ने कहा कि यह बयान बाजी किसने शुरू की, किसने नहीं कि वह इस पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे, किंतु यह बयान बाजी दुर्भाग्यपूर्ण है और हिमाचल प्रदेश की सभ्यता और संस्कृति को कलंकित करने वाली है। उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर और मुकेश अग्निहोत्री हिमाचल प्रदेश के वरिष्ठ नेता हैं और दोनों वरिष्ठ नेताओं को कम से कम हिमाचली संस्कृति का ध्यान रखते हुए ही बयानबाजी करनी चाहिए।
तिरंगा ले डीसी कार्यालय तक नारे लगाते पहुंचे युवा चक्का जाम किया एसपी ने पुलिस बल सहित मौके पर आ खुलवाया जाम युवाओं की मांग सरकार वापस लें, 4 वर्ष की योजना राजीव भनाेट। ऊना क्षेत्र में शनिवार को युवाओं ने अग्निपथ योजना के खिलाफ इंदिरा मैदान से डीसी ऑफिस तक रैली निकाली। केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर गुबार निकाला। रेड लाईट चौक पर पहुंच कर चक्का जाम किया। जाम खुलवाने के लिए एक घंटे तक पुलिस को कड़ी मश्कत का सामना करना पड़ा। जाम खुलवाने के लिये एसपी अर्जित सेन ठाकुर, एएसपी प्रवीण धीमान और डीएसपी कुलविंद्र सिंह ने अपने दल वल के साथ मोर्चा संभाला और युवाओं को समझा बुझा कर जाम खुलवाया। जाम में फसें लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। प्रदर्शन कर रहे युवाओं की स्थिति यह रही की पुलिस को देख प्रदर्शनकारी दो धड़ों में बंट गए। एक धड़ा चौंक में वैठा रहा और दूसरा तिरंगा लेकर उपायुक्त कार्यालय की और चल दिया। धरना प्रदर्शन कर रहे युवकों का कहना है कि मोदी सरकार भारतीय सेनाओं की गरिमा-परंपरा, जुड़ाव व अनुशासन की परिपाटी से खिलवाड़ कर रही है। सेनाओं में भर्ती रोक 4 वर्ष के ठेके पर फ़ौज भर्ती देश सुरक्षा के लिए सुखद सन्देश नहीं। चार वर्ष बाद भर्ती हुए युवाओं के भविष्य का क्या होगा? मोदी मंत्रिमंडल ने देश की तीनों सेनाओं में चार वर्ष की सेना भर्ती की घोषणा की व अपने चिर-परिचित अंदाज़ में इसकी पैकेजिंग करते हुए चार वर्ष की कॉन्ट्रैक्ट फ़ौज भर्ती को अग्निवीर बताया। जिन युवाओं ने सेना भर्ती ग्राउंड क्लियर कर लिया है, उनकी लिखित परीक्षा जल्द हो। चार वर्ष की भर्ती वाले लोगों को सेना में रैंक नहीं मिलेगी, बल्कि इन्हें केवल अग्निवीर कहा जाएगा। चार वर्ष के बाद इन युवा सैनिकों का भविष्य क्या होगा? दो वर्ष से तीनों सेनाओं की भर्ती पर केंद्र सरकार ने रोक लगा रखी है? प्रधानमंत्री व रक्षामंत्री इन चिंताओं और संभावनाओं पर पूर्ण विचार कर इस ‘अग्निवीर’ योजना को वापस लें। इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य शोभित गौतम, दीपक, साहिल कुमार, रोहित, अंकुश, विवेक, मुकेश, लाड़ी, निखिल शर्मा, पंकज शर्मा, मार्शल सैनी, अखिलेश, ऋत्विक, प्रिंस, प्रशांत, साहिल, दिनेश व निशांत सहित सैंकड़ाें युवा उपस्थित रहे।
अनुराग ने युवाओं से मिल सुना पक्ष, योजना भी समझाई राजीव भनाेट। ऊना सरकार द्वारा सेना में नियुक्ति के लिए अग्निपथ व्यवस्था लागू करने की बात कही है। इससे क्षेत्र के युवाओं में भी आक्रोश है। सोमवार को दौलतपुर में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर के दौरे के दौरान क्षेत्र के युवाओं ने दौलतपुर चौक के तलवाड़ा रोड में एकत्रित होकर एक आक्रोश रैली कर प्रदर्शन करते हुए सेना में अग्निपथ व्यवस्था का विरोध किया। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर स्थानीय रेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं से मीटिंग कर रहे थे। वहीं, स्थानीय युवा सड़क पर इस व्यवस्था का विरोध कर रहे थे। प्रदर्शन कर रहे युवाओ के प्रतिनिधिमंडल से अनुराग ठाकुर खुद मिले और उनकी मांगों को सही मंच पर उठाने का भरोसा दिलाया। साथ ही युवाओं की गलतफहमियों को दूर किया। जिससे युवा संतुष्ट दिखे और प्रदर्शन शांत हो पाया। इन युवाओं ने अग्निपथ व्यवस्था के तहत युवाओं को सेना में मात्र चार वर्ष के लिए भर्ती करना उनके जीवन के साथ खिलवाड़ करना है। चार वर्ष तक सेना में नौकरी करने के बाद युवा कहां जाएगा। सरकार को ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए, जिसमें युवाओं को स्थाई नौकरी मिल सके उनका कहना था कि कि है। यह व्यवस्था युवाओं के भविष्य के साथ छलावा साबित होगी। सरकार तत्काल इस स्कीम को रद्द करें और पुरानी प्रक्रिया को ही अपनाया जाए। युवा हरप्रीत का कहना था कि सरकार ने वन रैंक वन पेंशन के नाम पर वोट मांगा और अब युवाओं को नो रैंक नो पेंशन की दहलीज पर लाकर खड़ा कर दिया है। सरकार को युवाओं के भविष्य को देखते हुए अपना निर्णय वापस लेना चाहिए। युवाओं को पूर्व की भांति सेना में नौकरी करने का मौका मिलना चाहिए। वहीं, अमनदीप का कहना था कि सरकार ने जो प्रणाली लागू की है, वह युवाओं के भविष्य के साथ धोखा है। सरकार युवाओं को रोजगार की बात कह रही है, जबकि दूसरी तरफ मात्र चार वर्ष की नौकरी का निर्णय देकर उनके भविष्य को अंधकार में डालने का काम किया जा रहा है।
फर्स्ट वर्डिक्ट। ऊना बच्चों के उज्ज्वल भविष्य को ध्यान में रखते हुए श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज श्री आनंदपुर साहिब द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में काउंसलिंग और दाखिला सेंटर स्थापित किए हैं। इसी कड़ी में ऊना जिला के साइबेस कंप्यूटर सेंटर में काउंसलिंग और दाखिला सेंटर स्थापित किया गया, जिससे आसपास के क्षेत्र के विद्यार्थियों को दाखिले के लिए कॉलेज जाने की जरूरत नहीं है। जमा दो और स्नातक की परीक्षा पास कर चुके विद्यार्थी चल रहे पाठ्यक्रमों में दाखिला ले सकते हैं। कॉलेज की वेबसाइट पर जाकर विद्यार्थी ऑनलाइन दाखिला ले सकते हैं। कॉलेज द्वारा स्थापित दाखिला केंद्र का विधिवत रूप से सोमवार को उद्घाटन किया गया। ऊना में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (कन्या) प्रिंसिपल सोमलाल धीमान ने दाखिला सेंटर का विधिवत उद्घाटन किया गया। इस मौके पर प्रिंसिपल डॉक्टर जसबीर सिंह ने बताया कि दाखिले के समय विद्यार्थी को अपना पाठ्यक्रम अपने रुचि को ध्यान में रखते हुए करना चाहिए। उन्होंने बच्चों के अभिभावकों से यह अपील की कि बच्चों पर विषय चुनने के लिए किसी प्रकार का दवाब न डाला जाए। इस अवसर पर साइबेस कंप्यूटर के संस्थापक राजेश कुमार, प्रोफेसर दर्पण सूद, डॉ. श्वेता, कौशल, सृष्टि, चरणजीत सिंह, शुभनीत, शैली, मोनिका शर्मा, पिंकी भारद्वाज, हरजिंदर सिंह व मंजू बाला उपस्थित रहे।
फर्स्ट वर्डिक्ट। गगरेट/दौलतपुर चौक गगरेट विधानसभा क्षेत्र के समाजसेवी मनीष शारदा ने दौलतपुर चौक में मीडिया को संबाेधित करते हुए कहा कि गगरेट विधानसभा क्षेत्र में चहेतों को लाभ देने हेतु कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारी विकास की आड़ में गली-मोहल्ले के नेताओं की निजी कार्यों को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों में वैकल्पिक मार्ग एक बड़ी समस्या है। कहीं तो वैकल्पिक मार्ग है ही नहीं और जहां है वहां पानी का छिड़काव नहीं, जिससे दोपहिया वाहनों के लिए उड़ती धूल एक जटिल पहेली है। उन्होंने कहा कि भद्रकाली दौलतपुर मार्ग पर लंबा समय बीत जाने से वाहनचालकों को समस्या आ रही है और रेलवे स्टेशन से होकर गुजरना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि गगरेट विस क्षेत्र में हो रहे कार्यों में भ्रष्टाचार की बू आ रही है, जो जनता के पैसे की बर्बादी है। गगरेट विस क्षेत्र में लकड़ी माफिया, खनन माफिया, नशा माफिया फलफूल रहा है और माफिया बेरोक-टोक चांदी कूट रहा है और आम जनता को अपने कामों के लिए दफ्तरों के चक्कर काटने पढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि खनन माफिया के होंसले इतने बुलंद है सायं डलते ही सक्रिय हो जाते हैं और उक्त सामग्री पंजाब में बेच रहे हैं।
अल्बर्टा यूनिवर्सिटी कनाडा से डीडीएस की डिग्री प्राप्त की ममता भनोट । ऊना देहलां गांव की बेटी डॉ. मनदीप कौर अटवाल ने कनाडा में अपनी प्रतिभा का डंका बजाते हुए डीडीएस की डिग्री प्राप्त की है। मूलत: ऊना जिला के देहलां गांव से संबंधित डॉ. मनदीप कौर पुत्री सरदार भाग सिंह अटवाल ने गांव से अपनी प्रारंभिक शिक्षा अर्जित करने के बाद हिमाचल से बीडीएस की डिग्री हासिल की थी। इसमें भी डॉ.मनदीप कौर अटवाल ने लगातार चार साल टाप किया था तथा तीन गोल्ड मेडल हासिल किए थे। इसके बाद वह शादी करके कनाडा चली गई, जहां पर उसने अपनी शिक्षा को जारी रखा। डॉ.मनदीप कौर अटवाल ने अल्बर्टा यूनिवर्सिटी आफ कनाडा से डीडीएस की डिग्री प्राप्त की तथा कनाड़ा में डॉक्टर बनने का गौरव हासिल किया। डॉ. मनदीप कौर अटवाल के पिता सरदार भाग सिंह शूगर मिल नवां शहर से सेवानिवृत निरीक्षक है तथा जनहित मोर्चा ऊना के सलाहकार के रूप में सामाजिक क्षेत्र में भी सक्रिय है। सरदार भाग सिंह अटवाल ने अपनी बेटी की उपलब्धि पर हर्ष जताया है तथा इसे परिवार व ऊना जिला के लिए गर्व की बात करार दिया है। उधर, पूर्व कर्मचारी नेता हरि ओम भनोट, ऊना जनहित मोर्चा के अध्यक्ष राजीव भनोट, चेयरमैन हरिओम गुप्ता, बलविंद्र गोल्डी, राजकुमार पठानिया व अन्य पदाधिकारियों ने इस उपलब्धि पर पुरे परिवार को बधाई दी है।
ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने पिपलू मेले की तैयारियों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वीरेंद्र कंवर ने कहा कि जिला स्तरीय ऐतिहासिक पिपलू मेले पारंपरिक व आकर्षक रंग-ढंग के साथ मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पिपलू मेले का अपना एक समृद्ध इतिहास है तथा जिला कांगड़ा, ऊना व हमीरपुर के लोगों की भावनाएं भगवान नरसिंह के साथ जुड़ी हुई हैं। उन्होंने कहा कि 10 जून को मेले का शुभारंभ केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण, युवा मामले तथा खेल मंत्री अनुराग ठाकुर करेंगे। पहले दिन चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के विधायक बलवीर चौधरी, गगरेट के विधायक राजेश ठाकुर, राष्ट्रीय कामधेनु आयोग के अध्यक्ष डॉक्टर बल्लभ भाई कथीरिया, हिमुडा उपाध्यक्ष प्रवीण शर्मा, हिमाचल प्रदेश गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष अशोक शर्मा तथा उपायुक्त ऊना राघव शर्मा मेले के प्रथम दिन विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगे। 10 जून को सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिमाचल प्रदेश पुलिस बैंड (हारमनी ऑफ पाइंस) की प्रस्तुति मुख्य आकर्षण होगी। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री ने कहा कि मेले के दूसरे दिन 11 जून को उद्योग, परिवहन तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगे, जबकि राज्यसभा सांसद डॉ. सिकंदर कुमार कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश छठे राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती, हिमाचल प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रोफेसर राम कुमार, हिमाचल पथ परिवहन निगम के उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री, श्रमिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष राकेश बबली तथा उपायुक्त ऊना राघव शर्मा मेले के दूसरे दिन विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे। वहीं 11 जून को हिमाचल प्रदेश के जाने-माने लोक गायक करनैल राणा मुख्य कलाकार होंगे। इसके अलावा स्थानीय कलाकारों व स्कूली बच्चों को भी अपनी कला प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा। वीरेंद्र कंवर ने बताया कि मेले के तीसरे दिन 12 जून को समापन अवसर पर ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि पशुपालन तथा मत्स्य पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर मुख्य अतिथि होंगे। इस दिन राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी, वंदना योगी, उपायुक्त ऊना राघव शर्मा तथा पुलिस अधीक्षक ऊना विशिष्ट अतिथि के रूप में मेले के समापन समारोह में उपस्थित होंगे। मेले के समापन दिवस पर 12 जून को ममता भारद्वाज प्रमुख कलाकार होंगी। उन्होंने कहा कि तीन दिवसीय मेले में पशु मेला भी कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण होगा तथा रस्साकसी व वॉलीबॉल की खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी। इससे पहले उन्होंने बंगाणा में अधिकारियों के साथ पिपलू मेले की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक भी की। बैठक में एसडीएम योगराज धीमान, तहसीलदार राहुल शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
ममता भनोट। ऊना जिला प्रशासन की अभिनव पहल ऊना सुपर-50 के अंतर्गत आज जिला ऊना के 13 परीक्षा केंद्राें में प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई। इस प्रवेश परीक्षा में जिला की 66 वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं के 893 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस बारे जानकारी देते हुए डाईट देहलां के प्रधानाचार्य देवेंद्र चौहान ने बताया कि ऊना सुपर 50 के तहत चयनित विद्यार्थियों को दो वर्षाें तक जेईई व नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निःशुल्क कोचिंग प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत इस वर्ष कॉमन लॉ एडमिशन टैस्ट को भी शामिल किया गया है। इस परीक्षा को संपन्न करवाने में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा परीक्षा केंद्रों का दौरा किया गया तथा परीक्षा के सफल संचालन पर संतोष व्यक्त किया गया। उन्होंने प्रवेश परीक्षा में ड्यूटी देने वाले सभी प्रधानाचार्यों व अध्यापकों का परीक्षा के सफल संचालन व सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया है।
नगर परिषद संतोषगढ़ में पर्यावरण दिवस पर स्थानीय स्वा नदी की सफाई की गई। इसमें रविवार को प्रदूषण बोर्ड की टीम व संतोषगढ़ नगर परिषद कमेटी के साथ मिलकर स्वां नदी की गई। स्वां नदी में अक्सर आते-जाते राहगीर व स्थानीय लोग अन्य प्रकार की खाद्य सामग्री नदी में बहा देते है। इस कारण पानी में गंदगी फैली जाती है। आए दिन पानी में गंदगी के ढेर लगे रहते हैं। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर प्रदूषण बोर्ड की टीम के साथ मिलकर नगर परिषद संतोषगढ़ ने स्वां नदी सफाई की गई। प्रदूषण बोर्ड के जेई गुरप्रीत सिंह अटवाल ने बताया कि आज हमने पर्यावरण दिवस पर स्वां नदी की सफाई की और पुल पर खड़े होकर को जागरूक किया कि पानी में गंदगी ना फैलाएं। बल्कि उस सामग्री को वेदों के अनुसार जमीन में दबाए जा जलाया जाए न कि पानी में बहाया जाए। इस दौरान प्रदूषण बोर्ड के गुरप्रीत सिंह अटवाल, मोहित भारती, नगर परिषद संतोषगढ़ के जसविंदर सिंह, प्रिंस आदिवाल, नगर परिषद संतोषगढ़ के प्रधान निर्मला देवी, उपाध्यक्ष रजनीश चब्बा, संतोषगढ़ के सफाई कर्मचारी, क्रिमिका फैक्टरी के मुलाजिमों ने मिलकर स्वां नदी की सफाई की ।
महिलाओं को लकडिय़ों के धुएं से आजादी दिलाने के लिए चलाई जा रही केंद्र सरकार की उज्ज्वला योजना के जिला ऊना में 10,588 लाभार्थी हैं। केंद्र सरकार की ओर से इस योजना के तहत लाभार्थी को फ्री गैस कनेक्शन प्रदान किया जाता है। केंद्र सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना से जहां महिलाओं को लकडिय़ों से होने वाले धुएं से राहत मिली है और उन्हें रसोई के कार्य करने में आसानी होती हैं, वहीं पर्यावरण को बचाने में भी मदद मिल रही है। ऊना नगर परिषद के तहत वार्ड नंबर-3 की लाभार्थी सपना, चांदनी तथा बलजीत ने बताया कि उन्हें प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत नि:शुल्क गैस कनेक्शन मिला है। पहले घर का खाना जहां लकडिय़ां एकत्र कर बनाना पड़ता है, वहीं अब रसोई गैस मिलने से सुविधा हो रही है। सभी लाभार्थी नि:शुल्क गैस कनेक्शन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हैं।
जिला मुख्यालय के समीप टक्का रोड पर स्थित गुरुद्वारा शहीद सिंह में रविवार को गुरु अर्जन देव जी का शहीदी गुरुपर्व मनाया गया। इस अवसर पर श्री अखंड पाठ साहिब जी के भोग डाले गए। इसके बाद कीर्तन दरबार सजाया गया। इसमें महापुरुष बाबा संता सिंह भाई गोपाल सिंह बालीवाल,भाई हरदीप सिंह, भाई परमजीत सिंह,भाई बलविंदर सिंह,भाई कर्मजीत सिंह, संत बहादुर सिंह, भाई अम्र सिंह , एस.जी.पी.सी सदस्य दलजीत सिंह भिंडर, प्रचारक गुरदीप सिंह ने संगत को निहाल किया। इस अवसर पर बाबा प्रितपाल सिंह संत ने सिरोपे देकर सबका सम्मान किया। इस अवसर पर स्टेज सचिव की जिम्मेदारी भाई शिंगारा सिंह ने निभाई। इस अवसर पर गुरु नानक देव जी के वंशज बाबा अमरजोत सिंह जी बेदी, बाबा अजीत सिंह देहलां, गुरु नानक मिशन संस्था के महां सचिव हरपाल सिंह कोटला, जोग्मान सिंह, परमजीत सिंह आदि मौजूद रहे।
हिमाचल प्रदेश भारतीय जनता पार्टी की कार्यसमिति की बैठक आगामी हमीरपुर जिला के बड़ू स्थित बासी पैलेस में 6 और 7 जून को होने वाली है। जानकारी देते हुए भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री राजकुमार पठानिया ने बताया कि ऊना से भाजपा के 15 सदस्यों की टीम इस प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में भाग लेगी। उन्होंने बताया कि 6 जून को भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों व कोर ग्रुप बैठक होगी, जबकि 7 जून को पांच सत्रों में कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न होगी। हिमाचल प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा की अहम बैठक होने वाली है। उन्होंने बताया कि इस बैठक के दौरान विधानसभा चुनाव में रणनीति को लेकर चर्चा की जाएगी जबकि कार्यकर्ताओं को भी इस बैठक के ही तहत चुनाव के लिए तैयार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस बैठक में जिला के 15 सदस्यीय दल में प्रदेश के कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर, वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती, हिमुडा उपाध्यक्ष प्रवीण शर्मा, चिंतपूर्णी के विधायक बलबीर चौधरी, गगरेट के विधायक राजेश ठाकुर प्रदेश सह मीडिया प्रभारी सुमित शर्मा व जिला अध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा समेत अन्य कार्यकारिणी सदस्य शामिल होंगे।
हिमाचल प्रदेश भाजपा के पूर्व राज्य अध्यक्ष एवं वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शिमला में हुए कार्यक्रम को ऐतिहासिक बताया है। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे पर सवाल उठाने पर उन्होंने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के 10 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में पैसे डाले। नेता प्रतिपक्ष मुकेश एवं कांग्रेस के नेता किसानों के पास जाएं और उनसे पूछे कि उन्हें क्या मिला है। सतपाल सत्ती ने कहा कि कांग्रेस का काम केवल आलोचना करना है, कांग्रेस विपक्ष में है इसलिए हर बात में नेगटिव सोचना कांग्रेस की आदत हो गई है।
फर्स्ट वर्डिक्ट। गगरेट ऊना जिला के गगरेट विधानसभा क्षेत्र के समाजसेवी, नेता एवं पत्रकार मनीष शारदा की टीम ने उनके जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर विधानसभा के विभिन्न अस्पतालों में मरीजों को फल और जूस वितरित किए। वहीं, इस दौरान टीम द्वारा गनारी स्कूल में भी बच्चो को फल वितरित किए गए हैं। इस कार्यक्रम के दौरान टीम द्वारा जहां एक तरफ गगरेट व दौलतपुर अस्पताल में जाकर मरीजों को फल व जूस बांटे गए। वहीं, गनारी स्कूल में बच्चों को फल एवं मिठाईयां बांटी गई। वहीं, टीम द्वारा मनीष शारदा की दीर्घायु व बेहतर स्वास्थ्य की कामना की गई। इस मौके पर नरेंद्र पिंटू,रोजी प्रधान, साहिल शर्मा, अंशुल, विनय, सार्थक कालिया, मनीष, नरेंद्र पिंटू, राकेश, रोहित व रिकी मौजूद रहे। बता दें कि मनीष शारदा पिछले 10 से 11 वर्षाें से गगरेट विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय है और जनहित से जुड़े मुद्दों को लेकर आम जनता की आवाज को सरकार के समक्ष बुलंद करते रहते हैं।
चिंतपूर्णी में बंदूक साफ करते वक्त गोली चल गई जिससे पूर्व सैनिक जख्मी हो गया। बताया जा रहा है कि पूर्व सैनिक बंदूक को साफ कर रहा था और अचानक गोली चल गई। पूर्व सैनिक को जख्मी हालत में होशियारपुर रैफर कर दिया है।
हिमाचल में 2 हज़ार से अधिक फॉरेस्ट गार्ड हैं प्रशिक्षण के बिना ममता भनोट। ऊना वन विभाग के फॉरेस्ट गार्ड राजेश कुमार ने सर्वोच्च बलिदान वन विभाग की सेवाओं में देते हुए दिया है यह बात वन विभाग के अधिकारी मान रहे। राजेश कुमार के निधन से वन विभाग में शोकाकुल लहर है, लेकिन व्यवस्था पर भी सवाल खड़े होते हैं। राजेश कुमार ने लंबे समय तक तो वन विभाग में सेवाएं दी। उसके बाद पदोन्नत हुआ, लेकिन प्रशिक्षण की व्यवस्था सही नहीं होने के कारण फॉरेस्ट गार्ड को अपनी जान गंवानी पड़ी। विभागीय सूत्रों की मानें तो हिमाचल प्रदेश में फारेस्ट गार्ड को प्रशिक्षण देने के संस्थान में सलाना 120 पुरुष गार्ड को प्रशिक्षण दिया जाता है। ऐसे में फॉरेस्ट गार्ड की संख्या हजारों में है और माना जा रहा है कि हिमाचल प्रदेश में 2000 से अधिक ऐसे फॉरेस्ट गार्ड हैं, जिन्हें अभी प्रशिक्षण नहीं मिला। अगर जिला ऊना की बात करें, तो यहां करीब 89 फॉरेस्ट गार्ड हैं, जिनमें से 48 के करीब प्रशिक्षण प्राप्त हैं, जबकि 41 प्रशिक्षण को देना है। यह प्रशिक्षण का समय पर न होना अपने आप में आग बुझाने में जान को हथेली पर रखकर जाने के समान है, पर विभागीय अधिकारियों के निर्देश पर आग व वन्यजीवों को बचाने के लिए फारेस्ट गॉर्ड अपनी जान पर खेल जाते हैं, लेकिन जब हादसा होता है, तब व्यवस्था पर सवाल खड़ा हो जाता है। जैसे राजेश वनरक्षक की मृत्यु ने प्रशिक्षण व विभागीय व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है। अब देखना यह है कि राजेश का निधन क्या वन विभाग को गहरी निंद्रा से जगा कर फॉरेस्ट गार्ड के लिए आग बुझाने का प्रशिक्षण समय पर करवाने की व्यवस्था करवाता है या नहीं। वन मंत्री भी पहुंचेंगे शोक जताने वन विभाग के अधिकारियों की माने तो हिमाचल प्रदेश सरकार में वन मंत्री राकेश पठानिया भी फारेस्ट गार्ड राजेश कुमार के घर बदौली पहुंचकर शोक व्यक्त करेंगे। परिवार के साथ संवेदना ही जिताएंगे। वहीं, विभाग इस प्रयास में भी है कि राजेश के परिवार को हर संभव मदद प्रदान की जा सके। बलिदान सर्वोच्च सरकार परिवार के साथ-कंवर हिमाचल प्रदेश सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री ने बदौली में पहुंचकर फॉरेस्ट गार्ड राजेश के परिवार के साथ शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि राजेश का बलिदान सर्वोच्च है और सरकार व विभाग पूरे परिवार के साथ है। उन्होंने कहा कि विभाग सरकार बेहद शौक में है। यह घटना दुःखद है। उन्होंने कहा कि राजेश ने बहादुरी का काम किया है। उन्होंने यह संदेश भी दिया है कि असामाजिक तत्व कैसे जंगलों में आग लगा रहे हैं और वन संपदा की रक्षा के लिए कैसे जान हथेली पर रखकर वन विभाग के कर्मचारी आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस दुःखद घटना से परिवार को बहुत क्षति हुई है। सरकार परिवार के साथ है और हर संभव मदद की जाएगी।
उद्योग मंत्री ने महा-क्विज प्रतियोगिता के दूसरे राउंड का शुभारंभ किया ऊना । ममता भनोट हिमाचल प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण पहल जनभागीदारी से सुशासन के तहत महा क्विज प्रतियोगिता के दूसरे राउंड का शुभारंभ उद्योग, परिवहन तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री बिक्रम सिंह ने आज ऊना विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत होटल ग्रैंड गुलमोहर बहडाला के सभागार में किया। आज की प्रतियोगिता सरकार की उद्योग विभाग तथा स्वरोजगार से संबंधित योजनाओं के विषय पर आधारित रही। इस अवसर पर अपने संबोधन में बिक्रम सिंह ने कहा कि सरकार ने सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के माध्यम से जन भागीदारी से सुशासन कार्यक्रम के अंतर्गत एक महा क्विज प्रतियोगिता आरंभ की है। जनभागीदारी से सुशासन-हिमाचल का महा-क्विज प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागी को माईगव हिमाचल पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवाना होगा। यह पंजीकरण करवाना काफी सरल है। इसके लिए प्रतिभागी का अपना ई-मेल अकाउंट और मोबाइल नंबर होना चाहिए। रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद माईगव पोर्टल के होम पेज पर क्विज से संबंधित बैनर होगा, उस पर क्लिक करके क्विज से संबंधित पेज ओपन होगा। इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में विभिन्न विषयों पर कुल आठ राउंड आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण पर आधारित पहला राउंड 11 मई को आरंभ किया जा चुका है, जो 25 मई तक जारी रहेगा। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले व्यक्ति से योजना से संबंधित 10 सवाल पूछे जाएंगे तथा उत्तर देने के लिए 2 मिनट 30 सेकंड का समय रहेगा। समय पूरा होने के पश्चात खोला गया पेज स्वयं बंद हो जाएगा। उन्होंने बताया कि क्विज के प्रत्येक राउंड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रथम 1000 व्यक्तियों को 1000 रुपए प्रति व्यक्ति पुरस्कार राशि के रूप में दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि आठ राउंड पूरे करने के बाद राज्य स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी तथा इस प्रतियोगिता में पूर्व आयोजित आठ राउंड के प्रथम विजेता भाग लेंगे। राज्य स्तरीय महा क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागी को 51 हजार रुपए, दूसरे स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी को 21 हजार रुपए और तीसरा स्थान हासिल करने वाले को 11 हजार रुपए पुरस्कार के रूप में प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि यह प्रश्नोत्तरी केंद्र और राज्य सरकारों की जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित होगी और हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं में आयोजित की जाएगी। अंशुल ने उद्यमियों एवं निवेशकों कों बताई योजनाएं इससे पूर्व जिला उद्योग केंद्र ऊना के महाप्रबंधक अंशुल धीमान ने सरकार द्वारा उद्यमियों एवं निवेशकों के हित में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों के बारे में पावर ज्वाइंट के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी तथा जिला ऊना में निवेशकों के प्रोत्साहन के लिए किए गए कार्यों बारे एक लघु फिल्म प्रस्तुत की। क्विज प्रतियोगिता पर लघु फिल्म दिखाई इस अवसर पर हिमाचल माईगव टीम ने महा क्विज प्रतियोगिता के संबंध में लघु फिल्म भी दिखाई। कार्यक्रम में ऊना जिला के विभिन्न क्षेत्रों के औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों तथा उद्यमियों द्वारा प्रदेश सरकार की उद्योग तथा स्वरोजगार संबंधी योजनाओं बारे अपने अनुभव सांझा किए। सवाल भी पूछे कार्यक्रम में उपस्थित उद्योगपतियों के अलावा शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं ने भी उद्योग विभाग तथा प्रशासन से संबंधित सवाल पूछे, जिसके बारे में उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह तथा उद्योग विभाग के अधिकारियों द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई। ये रहे उपस्थित इस अवसर पर प्रो. राम कुमार उपाध्यक्ष हिमाचल प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम, रमेश वर्मा संयुक्त निदेशक उद्योग विभाग, अंशुल धीमान महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र ऊना, डॉ. निधि पटेल एसडीएम ऊना, देवेंद्र चौहान प्रधानाचार्य डाइट उना, राकेश कौशल अध्यक्ष हरोली ब्लॉक इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, सुरेश शर्मा प्रधान हरोली ब्लॉक इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, प्रमोद शर्मा प्रधान अंब गगरेट इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, वीरेश शर्मा सचिव मैहतपुर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, विभिन्न उद्योगों के उद्योगपति एवं उनके प्रतिनिधि तथा शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं के अलावा अनेक गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।
फर्स्ट वर्डिक्ट। शिमला भाजपा जुब्बल कोटखाई मंडल की बैठक आज जुब्बल में संपन्न हुई। इस बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष उमेश शर्मा ने की व बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व भाजपा प्रत्याशी नीलम सरेक प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अरूण फालटा उपस्थित रहे इस बैठक में 31 तारीख को शिमला में मोदी सरकार के 8 वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने पर होने वाले कार्यक्रम के विषय में विस्तार से चर्चा हुई, जिसमें विधानसभा जुब्बल कोटखाई से हजारों की संख्या में लोग प्रधानमंत्री मोदी के अभिवादन के लिए 31 मई को शिमला जाएंगे। बैठक को संबोधित करते हुए मंडल अध्यक्ष उमेश शर्मा ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में जो भी विकास कार्य हुआ है, वे जब-जब प्रदेश में भाजपा की सरकार रही, उस समय विकास के नए आयाम स्थापित किए गए हैं। इस वर्ष जुब्बल कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में रिकॉर्ड सड़कों को पक्का करने का काम भाजपा सरकार ने किया है, जिसके लिए मंडल भाजपा द्वारा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार व्यक्त किया है।
रोहित। दौलतपुर चौक गगरेट विधानसभा क्षेत्र के समाजसेवी मनीष शारदा ने कहा कि गगरेट विस क्षेत्र में विकास की आड़ में चेहतों को लाभ दिया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि हर घर जल नल में नियमों की अनदेखी की जा रही है और घर मे नल तो लगाए जा रहे हैं, परंतु उनमें जल की व्यवस्था चिंतनीय विषय है। गगरेट विधानसभा क्षेत्र में नियमों की ताक पर धरातल पर कई जगह पाइपलाइन बिछाई गई है, जो पूरे तरीके से भूमिगत नहीं गई है, जो आम जनता के पैसे का दुरुपयोग है। उन्होंने कहा कि प्रशासन नियमानुसार क्षेत्र की प्रबुद्ध जनता के पैसे का सदुपयोग करें और जनता को राहत दें। उन्होंने कहा कि ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने हेतु नियमों को दरकिनार कर कार्य किए जा रहे हैं और जनता की आंखों में विकास की धूल झोंकी जा रही है। गगरेट विस क्षेत्र में खनन माफिया सिर चढ़कर बोल रहा है और नियमों-कानूनों को रौंदता हुआ रोजाना मुख्य मार्ग पर ओवरलोड-मोडिफाइड टिप्पर गुजर रहे हैं, जो प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करती है। उन्होंने कहा कि सत्ता के नशे में जो खनन माफिया हावी है। आने वाले समय में जनता इसका जवाब देगी।
फर्स्ट वर्डिक्ट। ऊना बजट 2022-23 में वृद्धावस्था पेंशन के लिए आयु सीमा 70 वर्ष से घटाकर 60 वर्ष करने के प्रदेश सरकार के ऐतिहासिक निर्णय के बाद जिला ऊना में अब तक 5701 नए व्यक्तियों ने पेंशन के लिए आवेदन किया है। कल्याण विभाग पंचायतों में जाकर पात्र व्यक्तियों के आवेदन प्राप्त करने के अभियान को युद्धस्तर पर चला रहा है, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति प्रदेश सरकार की इस जन कल्याणकारी योजना से छूट नहीं जाए। जिला ऊना में 60-69 वर्ष आयुवर्ग में 18 मई 2022 तक कल्याण विभाग के पास कुल 5701 नए आवेदन सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए प्राप्त हुए हैं। ऊना उपमंडल में 1487, बंगाणा में 965, अंब एवं गगरेट में 2374 तथा हरोली में 875 व्यक्तियों ने 60 साल से अधिक आयुवर्ग में वृद्धावस्था पेंशन के लिए आवेदन किया है। छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार का यह ऐतिहासिक निर्णय है। प्रदेश में 60 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों को अब पहली अप्रैल 2022 से वृद्धावस्था पेंशन मिलने जा रही है। सत्ती ने कहा कि 60 साल से अधिक आयु में पेंशन प्राप्त करने के लिए सरकार की तरफ से कोई आय सीमा नहीं रखी गई है। इसके अलावा ग्राम सभा के प्रस्ताव की अनिवार्यता को भी समाप्त कर दिया गया है। राज्य सरकार ने 60 वर्ष से अधिक आयु में वृद्धावस्था पेंशन प्राप्त करने के लिए कुछ शर्तें भी रखी हैं। वह दंपत्ति पेंशन प्राप्त करने के लिए पात्र नहीं हैं, जो सरकारी सेवा से सेवानिवृत होकर पेंशन ले रहे हैं और आयकर भर रहे हैं। यदि पति-पत्नी में किसी एक को सरकारी सेवा की पेंशन मिल रही है, तो फिर उन्हें सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ नहीं मिलेगा। वहीं, यदि पति-पत्नी में से कोई एक आयकरदाता है तो फिर उसे भी सामाजिक सुरक्षा पेंशन नहीं दी जाएगी। इन दो वर्गों को छोड़कर बाकी सभी वर्ग पेंशन प्राप्त करने के लिए पात्र होंगे। जिला कल्याण अधिकारी ऊना चमन लाल ने कहा कि अगर पात्रता को पूरा करने वाला कोई भी व्यक्ति 60 वर्ष से अधिक आयु में सामाजिक सुरक्षा पेंश प्राप्त करना चाहता है, तो वह संबंधित तहसील कल्याण अधिकारी के कार्यालय से फॉर्म प्राप्त कर सकता है। फॉर्म के साथ उसे परिवार रजिस्टर की नकल, आधार कार्ड तथा बैंक पास बुक या डाकघर की पास बुक की कॉपी लगानी होगी। उन्होंने सभी पात्र व्यक्तियों से जल्द से जल्द नजदीकी तहसील कल्याण अधिकारी के कार्यालय में संपर्क करने की अपील की है। वहीं ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने जहां आयुसीमा घटाकर सामाजिक सुरक्षा पेंशन का दायरा बढ़ाया है। वहीं, पेंशन की दर में भी बढ़ाेतरी की है। उन्होंने कहा कि 60-69 वर्ग के पुरूषों तथा 60-64 वर्ष की महिलाओं को 1000 रुपए, 65-69 वर्ष की महिलाओं को 1150 रुपए, 70 वर्ष या इससे अधिक आयु के व्यक्तियों को 1700 रुपए प्रति माह पेंशन देने की घोषणा की है। वहीं विधवा, परित्यक्त, एकल नारी पेंशन व 40-69 प्रतिशत तक दिव्यांगजनों के लिए 1150 रुपए तथा 70 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग जनों को 1700 रुपए पेंशन दे रही है। वहीं कुष्ठ रोगी पुनर्वास तथा ट्रांसजैंडर पेंशन 1000 रुपए दी जा रही है।