लॉरेट फार्मेसी संस्थान कथोग में विश्व कैंसर दिवस मनाया गया

लॉरेट फार्मेसी संस्थान, कथोग ने 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस के रूप में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया। इस वर्ष की थीम थी *"यूनाइटेड बाय यूनिक"*। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की वैज्ञानिक अधिकारी सतिंदर कौर रही। उन्होंने इस अवसर पर कैंसर के बारे में छात्रों को विस्तार से जानकारी दी और इस खतरनाक बीमारी के प्रति जागरूकता बढ़ाने की अपील की।
विश्व कैंसर दिवस का उद्देश्य कैंसर के बारे में गलत धारणाओं को दूर करना और इसकी रोकथाम, पहचान और उपचार के बारे में जागरूकता फैलाना है। डॉ. रण सिंह, संस्थान के प्रबंधक और निदेशक ने छात्रों से आग्रह किया कि वे अपने आस-पास के लोगों को कैंसर के कारणों और रोकथाम के उपायों के बारे में जागरूक करें। इस कार्यक्रम में संस्थान के प्राचार्य डॉ. एम.एस. आशावत ने कहा कि हर साल 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस मनाना, इस बीमारी के प्रति दुनिया भर में जागरूकता बढ़ाने का एक बड़ा कदम है।
सतिंदर कौर ने छात्रों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और कैंसर से बचने के लिए धूम्रपान, तंबाकू, गुटका, शराब और अन्य हानिकारक पदार्थों से दूर रहने का सुझाव दिया। उन्होंने यह भी कहा कि कैंसर से बचने के लिए स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण बनाए रखना बेहद जरूरी है।
कार्यक्रम में एचओडी डॉ. विनय पंडित, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. सी.पी.एस. वर्मा, डॉ. प्रतिमा आशावत, डॉ. प्रवीण, डॉ. अदिति और डॉ. मयंक सहित स्टाफ के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे। इस अवसर पर सभी ने कैंसर के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने और इसके प्रति जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया।