रिकांगपिओ : कॉलेज में कड़ी सुरक्षा के बीच हुई पुलिस आरक्षी भर्ती की लिखित परीक्षा
समर नेगी। रिकांगपिओ
जिला किन्नौर में पुलिस आरक्षी भर्ती की लिखित परीक्षा आज रविवार को दोपहर 12 बजे टीएस नेगी, राजकीय महाविद्यालय, किन्नौर स्थित रिकॉगपिओ में कड़ी सुरक्षा के बीच आयोजित की गई। इस लिखित परीक्षा के लिए कुल 330 महिला व पुरूष अभ्यर्थी उपस्थित हुए, जबकि कुल 352 अभ्यथियों ने यह परीक्षा देना था। हालांकि इस लिखित परीक्षा में 15 पुरुष व 7 महिला अभ्यर्थियों ने भाग नही लिया। यह परीक्षा पूरी तरह सीसीटीवी कैमरे की देखरेख में हुई तथा सभी 11 कमरों में जैमर लगाए गए थे, ताकि लिखित परीक्षा में किसी भी तरह की चूक न न हो। यह परीक्षा पुलिस अधीक्षक किन्नौर अशोक रतन, डीएसपी हेडक्वार्टर नवीन झालटा, एसडीपीओ भावानगर राजू व डीएसपी विजलेंस राजीव मेहता की देखरेख में संपन्न हुई। गौरतलब है कि इन सभी अभ्यर्थियों ने 9 नवंबर से 11 नवंबर, 2021 तक हुई पुलिस आरक्षी भर्ती की शारीरिक परीक्षा (PET) उत्तीर्ण की थी।