पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प
( words)
परवाणू में रोटरी क्लब द्वारा शनिवार को वन महोत्सव मनाया गया। इसमें रोटरी क्लब के प्रधान आरटीएन रोटेरियन चांद कमल शर्मा, रोटेरियन योगेंद्र दीवान, रोटेरियन अनिल सहगल, पुनीत कपूर, राकेश भंडारी, पिंकी गुप्ता व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। रोटेरियन प्रधान चांद कमल ने बताया कि पौधरोपण अभियान के तहत आम, आंवला व अन्य किस्मों के पौधे परवाणू के दशहरा ग्राउंड में लगाए गए हैं जिनकी देखभाल की जिम्मेवारी भी क्लब ने ली है। इस अवसर पर उद्योग इकाइयों से आई हुई महिलाएं वह मजदूर भी उपस्थित थे।