स्वतन्त्रता दिवस को लेकर तैयारियां शुरू, विभिन्न विभागों को दिए दिशा-निर्देश
उपायुक्त सोलन केसी चमन ने कहा कि हर वर्ष की भान्ति इस वर्ष भी ज़िला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह सोलन के ऐतिहासिक ठोडो मैदान में आयोजित किया जाएगा। उपायुक्त मंगलवार को इस संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे। केसी चमन ने कहा कि प्रातः 11.00 बजे ठोडो मैदान में मुख्यातिथि द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा। पुलिस, होमगार्डस, एन.सी.सी., स्काउट एण्ड गाईडज तथा विभिन्न स्कूली बच्चों की टुकड़ियां आकर्षक मार्चपास्ट में भाग लेंगी। उपायुक्त ने इस अवसर पर विभिन्न विभागों को निर्देश दिए कि वे ठोडो मैदान में आवश्यक प्रबन्ध सुनिश्चित बनाएं। उन्होंने पुलिस विभाग को कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य, लोक निर्माण, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग एवं नगर परिषद को निर्देश दिए कि वे ठोडो मैदान में ऐहतियात के तौर पर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित बनाएं। उन्होंने कहा कि इस दिन मैदान में पेयजल की व्यवस्था एवं रोगी वाहन की तैनाती सुनिश्चित करें। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों, मेधावी छात्रों, खिलाड़ियों एवं अन्य को सम्मानित भी किया जाएगा। इस कार्य के लिए इच्छुक विभाग 08 अगस्त, 2019 तक सहायक आयुक्त सोलन के कार्यालय को सूचित कर सकते हैं। उपायुक्त ने कहा कि परेड की रिहर्सल 11, 12 तथा 13 अगस्त, 2019 को प्रातः 10.30 बजे ठोडो मैदान में आरम्भ होगी। अधिक जानकारी के लिए उप पुलिस अधीक्षक कार्यालय के दूरभाष नम्बर- 01792-223836 पर सम्पर्क किया जा सकता है। केसी चमन ने कहा कि इस अवसर पर विभिन्न स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए कि सांस्कृतिक कार्यक्रम में सामाजिक विषयों पर भी कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएं। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय पर्व है तथा इनमें सहभागिता से ही हम युवा पीढ़ी को सकारात्मक सन्देश दे सकते हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी कार्यक्रम में उपस्थित रहें। बैठक में नगर परिषद सोलन के अध्यक्ष देवेन्द्र ठाकुर, भारतीय प्रशासनिक सेवा की परिवीक्षाधीन अधिकारी डाॅ. निधि पटेल, जिला उद्योग केन्द्र के महा प्रबन्धक मनोज चैहान, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी विवेक चन्देल, उप पुलिस अधीक्षक अनिल वर्मा सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी तथा विभिन्न स्कूलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।