ऊना में खूनी संघर्ष,एक व्यक्ति की मौत
( words)
हिमाचल प्रदेश ज़िला ऊना के बंगाणा के तहत आन वाले खुरवाई में देर रात हुए खूनी संघर्ष में एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। वहीं मृतक की पहचान पुरषोत्तम पुत्र वर्फी राम उम्र 40 साल निवासी खुरवाई के रूप में हुई है। वारदात के बाद अज्ञात व्यक्ति घटनास्थल से फरार हो गया। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि मृतक की लड़ाई किससे हुई और क्यों हुई? उधर, एसपी दिवाकर शर्मा ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।