आईटीआई दाड़लाघाट में केंपस प्लेसमेंट आयोजित
अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन प्राइवेट आईटीआई दाड़लाघाट में केंपस प्लेसमेंट आयोजित किया गया। इसमें हीरो मोटो कॉपर्स लिमिटेड नीमराना ज़िला अलवर राजस्थान की कंपनी ने साक्षात्कार लिए। इस दौरान हिमाचल के विभिन्न जिलों से आईटीआई पास कर चुके विद्यार्थी व वर्तमान में अंतिम सेमेस्टर के एग्जाम दे रहे विद्यार्थी व वर्तमान में छात्रों ने भाग लिया। आईटीआई के प्लेसमेंट अधिकारी विनोद वर्मा ने बताया कि कंपनी को फिटर मकैनिक,इलेक्ट्रॉनिक्स, कोपा इलेक्ट्रिशियन इत्यादि की जरूरत के अनुसार साक्षात्कार व लिखित परीक्षा ली गई। इसमें हरियाणा, लखनऊ, मुजफ्फरपुर, करनाल, सिरमौर, कालका व मुरादाबाद से भी छात्र उतीर्ण हुए। इस अवसर पर लगभग 220 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। जो छात्र चयनित होंगे उन्हें ₹13500 मासिक दिए जाएंगे। इसके अलावा अन्य सुविधाएं जैसे पीएफ,ईएसआई व खाने में विशेष छूट का प्रावधान है। कंपनी को 150 विद्यार्थियों की जरूरत है। आईटीआई के प्लेसमेंट अधिकारी विनोद वर्मा ने बताया कि एचआर पुनीत हीरो मोटो कॉपर्स लिमिटेड ने कहा कि इस आईटीआई में बच्चों का व्यवहारिक ज्ञान अच्छा है, जिसके आधार पर इनका चयन किया गया है।संस्थान के प्रधानाचार्य राजेश शर्मा ने कहा कि भविष्य में भी इस तरह के कैंपस इंटरव्यू का आयोजन 6 महीने में एक बार जरूर किया जाएगा। इससे विद्यार्थियों को रोजगार के अवसर घर पर ही मुहैया हो जाएंगे।