यहां बिजली की तारें दे रही है बड़े हादसे को न्योता
( words)
सोलन के नौणी गांव में वीरवार रात को कुछ घरों की दीवारों में अचानक विद्युत प्रवाह होने से सनसनी फैल गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार नौणी के कुछ घरों की दीवारों में अचानक विद्युत प्रवाह होने के चलते कुछ लोगों को करंट के झटके लगे। इसी दौरान करंट की चपेट में आने से पशुशाला में बंद एक गाय की मौत भी हो गई। फिर बड़ी मुश्किल से लोगों ने बिजली आपूर्ति को काट कर पशुशाला में बांधे गए बाकी पशुओं को बाहर निकाला। इस दौरान लोगों को कई दफा करंट के झटके लगे। गनिमत इस बात की रही कि समय रहते ही बिजली को बंद करवा दिया गया और इस तरह एक बड़ा हादसा टल गया। स्थानीय निवासियों ने बिजली विभाग से अपील करते हुए कहा कि वह इसे जल्द से जल्द व्यवस्थित करे ताकि यहां कोई अप्रिय घटना नहीं घटे।