नागरिक चिकित्सालय कुनिहार में रोगी कल्याण समिति की बैठक का आयोजन
रोगी कल्याण समिति की बैठक का आयोजन एसडीएम अर्की विकास शुक्ला (अध्यक्ष रोगी कल्याण समिति )की अध्यक्षता में नागरिक चिकित्सालय कुनिहार में किया गया। बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई और प्रस्ताव भी पास किए गए। बैठक में 2018-19 में किए गए कार्यों एवम खर्चों की समीक्षा की गई। 2018-19 में कुल 1075854 रू खर्च किए गए। वित्त वर्ष 2019- 20 के लिए 3845000 रु का अनुमानित बजट पारित किया गया। बैठक में सिविल हॉस्पिटल के पुराने भवन पर टीन चदर व हॉस्पिटल की चार दिवारी पर ग्रील लगाने के लिए बजट का प्रावधान ,हॉस्पिटल में जनरेटर व सीसी टीवी कैमरों के प्रावधान, संस्थान में जो तीन स्वयंसेवी कार्यरत है उनके लिए भी बजट का प्रावधान, 0 से 1 वर्ष के बच्चों के लिए प्रयोग होने वाली दवाइयां ,एक्स-रे मटेरियल, गर्भवती महिलाओं के लिए ट्रीटमेंट, राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत मुफ्त चिकित्सा सेवाएं मुद्दों पर विशेष चर्चा की। इस बैठक में विकास शुक्ला अध्यक्ष रोगी कल्याण समिति /एसडीएम अर्की, डॉ राधा शर्मा बीएमओ अर्की, डॉक्टर मनीष मित्तल सचिव रोगी कल्याण समिति कुनिहार ,सुधीर कुमार,सुरेन्द्र सिंह ,शानिया चौहान ,अश्वनी कुमार,राकेश कुमार, प्रेमचंद प्रधान कोठी पंचायत ,सुधीर,सीमा महंत बीडीसी सदस्य,राजीव अंगिरस, लोकेंदर कंवर प्रेस सचिव सहित अन्य समिति के सदस्य मौजूद रहे।