सावन के महीने में प्राचीन शिव ताण्डव गुफा कुनिहार में भोले का गुणगान
कुनिहार की प्राचीन शिव ताण्डव गुफा कुनिहार में सावन के तीसरे सोमवार को गुफा समिति व शम्भू परिवार के सौजन्य से विशाल भण्डारे का आयोजन किया जा रहा है। गुफा विकास समिति के अध्यक्ष राम रतन तनवर व उपाध्यक्ष अमरीश ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार 4 अगस्त से गुफा में रामचरित मानस कथा का दो दिवसीय पाठ शुरू होगा इसे सोमवार को पूजा व पूर्णाहुति के साथ विराम दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सोमवार को शाम 4 बजे से रात 11 बजे तक गुफा प्रांगण में नव दुर्गा संकीर्तन जागरण पार्टी सोलन द्वारा भोले का गुणगान किया जाएगा। भंडारा दोपहर 12 बजे से आरम्भ कर दिया जाएगा जो प्रभु इच्छा तक चलता रहेगा। गुफा समिति व शम्भू परिवार के सभी सदस्यों ने गुफा में प्राकृतिक शिवलिंग के दर्शन करने,भजन संध्या का आनन्द लेने व भण्डारे का प्रशाद ग्रहण करने की अपील सभी क्षेत्र वासियों से की है।