चालक ने दिखाई समझदारी, बचाई यात्रियों की जान
सोमवार को ज़िला सोलन के पट्टा के नज़दीक एक निजी बस पहाड़ी से आधी नीचे लटक गई,गनीमत यह रही कि बस पहाड़ी से नीचे नहीं गिरी अन्यथा एक बहुत बड़ा हादसा हो सकता था। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह 9:30 बजे के करीब एक निजी बस (एचपी 12c 7993) जोकि नालागढ़ से वाया पट्टा सोलन जा रही थी, पट्टा से दो मोड आगे सामने से आ रही निगम की बस को पास देते समय जगह धसने के कारण पहाड़ी से नीचे लटक गई। इसके कारण गाड़ी में बैठी सवारियों में अफरा-तफरी मच गई। वहीं चालक की समझदारी से इन सवारियों को सुरक्षित उतार लिया गया।
आईटीआई निर्माण के कारण सड़क के आधे हिस्से में मिट्टी और पत्थर
प्राप्त जानकारी के अनुसार जहां यह हादसा हुआ वहां पर आईटीआई का निर्माण हो रहा है। निर्माण के चलते सड़क का आधे से भी ज्यादा हिस्सा मिट्टी और पत्थरों ने घेर रखा है। वहीं संबंधित विभाग के अधिकारियों ने इस सड़क के प्रति लापरवाही का रुख अपनाया हुआ है जिसके कारण एक बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बचा है। लोगों ने विभाग से इस सड़क में पड़े हुए मिट्टी और पत्थरों को उठवा कर सड़क को खोलने की मांग की है ताकि भविष्य में कोई अनहोनी न हो।