लगातार हो रही बारिश ने बिलासपुर में मचाई तबाही
हर जगह पानी व भूस्खलन से जन जीवन अस्त व्यस्त
प्रदेश में लगातार हो रही बारिश अब हर जगह पानी फेरती हुई नजर आ रही है। जिला बिलासपुर के क्रिकेट स्टेडियम को लाखों का नुकसान पहुंचा है। भारी बारिश के कारण लुहनु के ऐतिहासिक क्रिकेट मैदान में पानी भर गया है। बिलासपुर से स्वारघाट चंडीगढ़ नेशनल हाईवे को खोलने के लिए प्रशासन मुस्तैद दिख रहा है। मौके पर बुलडोजर से सड़क खोलने का काम किया जा रहा है। उम्मीद है कि शाम तक अगर बारिश नहीं हुई तो स्वारघाट तक वनवे ट्रैफिक शुरू कर दिया जाएगा। मार्ग को पूरी तरह सुचारू करने में चार से पांच दिन का वक़्त लग सकता है। कई जगह सड़क का पता ही नहीं है। वहां दोबारा से सड़क बनानी पड़ रही है। मार्ग वनवे बहाल होते ही फंसे हजारों वाहनों को निकाला जाएगा। इसके बाद ही बाकी का ट्रैफिक बहाल होगा। चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय उच्च मार्ग 205 पर स्वारघाट से आगे गंभर पुल तक हुए भूस्खलन के कारण यातायात दो दिनों से बंद है। नेशनल हाईवे बंद होने से बसों में सफर करने वाले स्थानीय लोगों व पर्यटकों को परेशानी हो रही है। भारी बारिश के कारण जगह-जगह हुए भूस्खलन के कारण चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय उच्च मार्ग 205 बंद किया गया है। नेशनल हाईवे पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारे लगी हुई हैं। ऐसे में जिला प्रशासन तथा पुलिस विभाग मुस्तैदी से कार्य कर रहा है और इस नेशनल हाईवे को खोलने का प्रयास लगातार जारी है।
सन्तोषी माता मंदिर कमेटी खिला रही बारिश में फंसे लोगों को खाना
स्थानीय संतोषी माता मंदिर कमेटी स्वारघाट ने रविवार सुबह से ही पर्यटकों, यात्रियों व वाहन चालकों के लिए खाने-पीने व रहने की पूरी व्यवस्था की है। वहीं, मंदिर कमेटी ने वाहन चालकों और यात्रियों तक भोजन पहुंचाने के लिए तीन वाहन लगाए हैं जो हाईवे पर घूम-घूमकर यात्रियों व वाहन चालकों को खाना और पानी पहुंचा रहे हैं। उधर बिजली-पानी की आपूर्ति ठप्प होने के कारण कमेटी द्वारा टैंकरों के माध्यम से पानी पहुंचाया जा रहा है। संतोषी माता मंदिर कमेटी के अध्यक्ष राजपाल ठाकुर ने बताया कि जब तक हाईवे बहाल नहीं हो जाता तब तक मंदिर में 24 घण्टे लोगों के लिए खाने-पीने व रहने की व्यवस्था रहेगी। स्थानीय लोगों की सहायता से नेशनल हाइवे के दोनों ओर गाड़ियों के माध्यम से भोजन व पानी भेजा जा रहा है।