स्क्रब टाईफस, डेंगू व जल जनित रोगों के बारे में किया जागरूक
जन शिक्षा एवं सूचना अधिकारी रोमा शर्मा ने बताया की स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग बिलासपुर द्वारा सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल तथा कन्या विद्यालय में विद्यार्थियों को गर्मी तथा बरसात के मौसम में होने वाली बीमारियों डेंगू स्क्रब टायफस तथा जल जनित रोगों के कारणों तथा उनके रोकथाम व बचाव की विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होने बताया कि यह बीमारियां बरसात के मौसम में अधिक होती हैं जिनके प्रति जागरूक रहना बहुत आवश्यक है।
उन्होने कहा कि जब भी कभी तेज बुखार जो 104 से 105 डिग्री तक हो, जोडों में दर्द व कम्पकपीं के साथ बुखार, शरीर में ऐंठन, अकड़न या शरीर टुटा हुआ लगना, अधिक संक्रमण में गर्दन, बाजुओं के नीचे, कुल्हों के उपर गिल्टियां इत्यादि के लक्षण नजर आएं तो तुरन्त चिकित्सक से सम्पर्क करें। उन्होने बताया कि इसकी रोकथाम के लिए शरीर की सफाई का ध्यान रखें, घर तथा आस-पास के वातावरण को साफ रखें, घर के चारों ओर घास, खरपतवार नहीं उगने दें, घर के अन्दर व आसपास कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करें तथा घास काटने के दौरान पूरे शरीर को ढक कर रखें ताकि इस रोग से बचाव किया जा सके।
उन्होने बताया कि इस बुखार को लोग जोड़-तोड़ बुखार भी कहते है। उन्होने जानकारी देते हुए बताया कि यह रोग एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को नहीं फैलता और इसका ईलाज बहुत आसान है। उन्होने बताया कि बुखार कैसा भी हो नजदीक के स्वास्थ्य केन्द्र में सम्पर्क करें। उन्होने बताया कि स्क्रब टाईफस की जांच व उपचार सभी जिला अस्पतालों तथा इन्दिरा गांन्धी आयुर्विज्ञान संस्थान, शिमला में निशुल्क किया जाता है। मौके पर स्वास्थ्य शिक्षक प्रवीण शर्मा तथा गोपाल शर्मा ने डेंगू तथा अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस अभियान के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर प्रधानाचार्य सरस्वती विद्या मंदिर बाल संजीव कुमार, प्रधानाचार्या सरस्वती विद्या मंदिर छात्रा पूनम वर्धन के अतिरिक्त अध्यापक व विद्यार्थी उपस्थित रहे।