नौकरी हेतु 1 अगस्त 2019 को होंगें साक्षात्कार
अम्बुजा सीमेंट फाउंडेशन द्वारा वित्त पोषित उद्यमिता एवं कौशल प्रशिक्षण संस्थान दाड़लाघाट में 1 अगस्त 2019 को सरकारी या गैर सरकारी आईटीआई द्वारा प्रशिक्षित तथा रोजगार प्राप्त करने के इच्छुक उम्मीदवारों हेतु हीरो मोटर कॉरपोरेशन लिमिटेड नीमराना ज़िला अलवर (राजस्थान) ने नौकरी हेतु साक्षात्कार रखे हैं। इनमें कटर-फिटर,माचिनिस्ट,टर्नर, मोटर मकैनिक वाहन, ऑटोमोबाइल,डीजल मैकेनिक,वेल्डर,इंस्ट्रूमेंट मेक,इलेक्ट्रीशियन,वायरमैन, इलेक्ट्रॉनिक्स,पेंटर,कॉपा,आरएसी इत्यादि ट्रेड्स को शामिल किया गया है। इसके तहत प्राइवेट आईटीआई दाड़लाघाट तहसील अर्की जिला सोलन में 1 अगस्त 2019 प्रातः 8:30 बजे लिखित तथा मौखिक साक्षात्कार हेतु इच्छुक उम्मीदवारों को आमंत्रित किया गया है। कैंपस प्लेसमेंट इंचार्ज विनोद वर्मा ने कहा है कि प्रार्थी की आयु 18 से 24 वर्ष होनी चाहिए। चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा होगी, उसके बाद उम्मीदवारों को अंतिम साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को 12457 रू मासिक पारिश्रमिक दिया जाएगा।अधिक जानकारी हेतु उम्मीदवार कैंपस प्लेसमैंट इंचार्ज विनोद वर्मा से फ़ोन नंबर 9816006816 पर संपर्क कर सकते हैं ।