बरोटीवाला में 11 अगस्त को जनमंच का आयोजन
विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. राजीव बिन्दल करेंगे अध्यक्षता
आमजन की शिकायतों को उनके घर-द्वार के समीप सुलझाने एवं प्रशासन को जनता के मध्य पंहुचाने के दृष्टिगत सोलन ज़िला का 13वां जनमंच 11 अगस्त, 2019 को दून विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बरोेटीवाला में आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त सोलन केसी चमन ने इस सम्बन्ध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। केसी चमन ने कहा कि प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष डाॅ. राजीव बिन्दल इस जनमंच की अध्यक्षता करेंगे। उन्होंने कहा कि यह जनमंच राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरोटीवाला में आयोजित किया जाएगा। जनमंच प्रातः 10.00 बजे आरम्भ होगा। इस जनमंच में विकास खण्ड धर्मपुर की ग्राम पंचायत बरोटीवाला, सूरजपुर, मन्धाला, कालूझिण्डा तथा पट्टा नाली एवं विकास खण्ड नालागढ़ की ग्राम पंचायत भटोलीकलां तथा सौरी की समस्याओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि पूर्व में आयोजित किए गए जनमंचों की लम्बित शिकायतों को निपटाया जाए तथा मांगों पर भी नियमानुसार कार्यवाही की जाए। उन्होंने चिन्हित ग्राम पंचायतों में शौचालय निर्माण, निर्मित गड्डों की लीकेज इत्यादि के सम्बन्ध में रिपोट प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए।उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि इस जन मंच के लिए अपनी शिकायतें शीघ्र उपरोक्त कार्यालयों में पहुंचाएं तथा बड़ी से बड़ी संख्या में जन मंच में भाग लें। केसी चमन ने कहा कि कार्यक्रम में महत्वकांक्षी मुख्यमंत्री गृहणी सुविधा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, सामाजिक सुरक्षा पैंशन, जन धन योजना, बेटी है अनमोल योजना, डिजिटल राशन कार्ड, टीकाकरण, बाहृा शौचमुक्त पंचायत इत्यादि विषयों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। लोगों को न केवल इन कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी जाएगी अपितु पात्र व्यक्तियों तक इन योजनाओं के लाभ भी पहुंचाएं जाएंगे। उन्होंने कहा कि जन मंच में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, आयुर्वेद विभाग तथा पशु चिकित्सा विभाग द्वारा निःशुल्क जांच एवं दवा वितरण शिविर भी आयोजित किए जाएंगे।