किडनी रोग से पीड़ित आशीष के परिवार को अद्वैता फाउंडेशन ऊना ने दी आर्थिक मदद
**अद्वैता फाउंडेशन ने 30000 की आर्थिक सहायता की प्रदान
ऊना/लकी: जरूरतमंदों की मदद के लिए सीमा क्षेत्र न देखते हुए अद्वैता फाउंडेशन ऊना एक बार फिर आगे आई है। अद्वेता फाउंडेशन की तरफ से किडनी से पीड़ित आशीष के परिवार को आज 30 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी गई है। फाउंडेशन की सदस्य डॉक्टर मोनिका ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें कुछ दिन पहले जानकारी मिली थी कि देहला गांव में आशीष कुमार की दोनों किडनी खराब है और बड़ी मुश्किल से अपना परिवार पाल रहा है। उन्होंने कहा हमने 30000 से इनकी आर्थिक मदद की है। यह परिवार इस पैसे से सब्जी का कारोबार करना चाहते हैं ताकि यह किसी पर डिपेंड ना रहे और अपनी आर्थिक की को मजबूत कर सके। मोनिका के मुताबिक आशीष की बेटी को संगीत में रुचि है और हिमाचल के कांगड़ा में हुए ग्रैंड फिनाले में उन्होंने पहला स्थान जीता है। मीडिया के सामने कृतिका ने अपने सिंगिंग की कुछ लाइन भी गाकर सुनाई।