टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत आईटीआई ज्वाली में जागरूकता कैंप आयोजित
** प्रिंसिपल अशोक कुमार ने की कार्यक्रम की अध्यक्षता
खण्ड चिकित्सा अधिकारी नगरोटा सुरियां, डॉ. अमन दुआ के निर्देशानुसार आज "टीबी मुक्त भारत अभियान" के तहत आईटीआई ज्वाली में जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रिंसिपल अशोक कुमार ने की।कार्यक्रम में बच्चों को टीबी मुक्त भारत के लिए शपथ दिलाई गई। इसके अलावा, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक सुभाष चंद ने बच्चों को एचआईवी/एड्स के बारे में जानकारी दी। बच्चों ने एड्स जागरूकता के प्रतीक चिन्ह भी बनाए। स्वास्थ्य विभाग की ओर से खण्ड स्वास्थ्य पर्यवेक्षक सुभाष चंद, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक रविंद्र कुमार, एनडीके काउंसलर कृष्ण कुमार, सीएचओ दीपिका शर्मा और आशा कार्यकर्ता पुष्पा देवी ने भाग लिया। आईटीआई के स्टाफ में बलकार सिंह, रोबिन चौधरी, पूनम शर्मा, सरिता और हरनाम सिंह भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में प्रिंसिपल अशोक कुमार ने सभी मेहमानों का धन्यवाद करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।