बलाहर: संस्कृत विश्वविद्यालय में धूमधाम से हुआ हिंदी पखवाड़े का समापन

केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के बलाहर स्थित वेदव्यास परिसर में विगत 14 दिनों से चल रहे हिंदी पखवाड़े का शुक्रवार को धूमधाम के साथ समापन कर दिया गया। इस उपलक्ष में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बतौर मुख्या अतिथि केंद्रीय विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के सहायकाचार्य डॉ प्रीति सिंह शामिल हुईं। कार्यक्रम की अध्यक्षता वेदव्यास परिसर की निदेशक प्रो सत्यम कुमारी ने की। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में उप निदेशक एवं बी एड विभाग के अध्यक्ष प्रो शीशराम उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन परिसर के छात्रों द्वारा किया गया। हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ ओम प्रकाश साहनी ने अतिथि परिचय करवाया व उनको स्मृति चिन्ह आदि देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। मुख्य अतिथि ने अपने संभाषण के दौरान हिंदी भाषा का महत्त्व बताते हुए कहा कि हिंदी एक इंडो-आर्यन भाषा है, जो लगभग 260 मिलियन लोगों द्वारा बोली जाती है। यह दुनिया में चौथी सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा है। इस भाषा का प्रयोग भारत और प्रवासी भारतीयों की तरफ से सबसे ज्यादा किया जाता है। भारत में एक लोकप्रिय भाषा होने के साथ-साथ यह अंतर्राष्ट्रीय संचार के लिए भी एक महत्वपूर्ण भाषा बन गई है। वहीं परिसर निदेशक प्रो सत्यम कुमारी व उप निदेशक एवं बी. एड. विभागाध्यक्ष प्रो शीश राम ने हिंदी भाषा से संबंधित अपने अपने विचार रखे।विगत 14 दिनों में हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित भी किया गया। इन सब प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन हेतु हिंदी विषय के सहायकाचार्य डॉ पीयूष त्रिपाठी की अहम भूमिका रही। कंप्यूटर विषय के विभागाध्यक्ष अमित वालिया द्वारा प्रस्तुत किए गए धन्यवाद ज्ञापन के साथ ही कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर परिसर के समस्त शिक्षक, कर्मचारी और काफी संख्या में छात्र-छात्राएं भी मौजूद रहे।