बी.एल. स्कूल कुनिहार के श्रेया और हितेंद्र ठाकुर राज्य स्तरीय NSS मेगा शिविर में ले रहे भाग
बी.एल. सेंट्रल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार के दो स्वयंसेवक श्रेया और हितेंद्र ठाकुर राज्य स्तरीय एन एस एस मेगा शिविर में भाग ले रहे है I विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने बताया कि बी.एल. सेंट्रल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार के चयनित स्वयंसेवक, इस पांच दिवसीय राज्य स्तरीय एन एस एस मेगा शिविर में भाग ले रहे हैं। उन्होंने विद्यार्थियों के राज्य स्तर मेगा शिविर में चयन होने पर बधाई दी I यह शिविर राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थानाकलां जिला उना में 06 जनवरी से 10 जनवरी 2025 तक आयोजित किया जा रहा है I इस शिविर में प्रदेश के जिला स्तर पर चयनित एन एस एस स्वयंसेवक इस मेगा शिविर में भाग ले रहे है। इस पांच दिवसीय राज्य स्तरीय एन एस एस मेगा शिविर में विभिन्न सकूलों से आए हुए विद्यार्थीयों द्वारा विभिन्न गतिविधियाँ और कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएँगे I इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष, प्रधानाचार्य व अध्यापक अभिभावक संघ अध्यक्ष व सभी सदस्यों ने इन स्वयंसेवकों को राज्य स्तरीय एन एस एस मेगा शिविर में भाग लेने पर बधाई दी है।