करसोग में खड्ड से दो युवकों के शव बरामद, मौत के कारण बने रहस्य

करसोग, 26 अप्रैल (राज सोनी): उपमंडल करसोग की ग्राम पंचायत खड़कन के तहत दृष्टि गांव में शुक्रवार को उस समय सनसनी फैल गई जब गांव के पास बहने वाली बिमला खड्ड में दो युवकों के शव संदिग्ध हालात में पाए गए। दोनों युवकों की मौत किस कारण से हुई, इसका फिलहाल कोई स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।स्थानीय लोगों के अनुसार, शुक्रवार दोपहर दोनों युवक खाना खाने के बाद किसी कार्य से घर से निकले थे। कुछ ही दूरी पर बिमला खड्ड में दोनों को अचेत अवस्था में देखा गया। तुरंत स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें नागरिक चिकित्सालय करसोग पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान भगत राम (43) पुत्र बंगालु राम और संजय (26) पुत्र गुलाब सिंह, दोनों निवासी गांव दृष्टि, डाकघर भंथल, तहसील करसोग के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि भगत राम ड्राइवरी का काम करता था जबकि संजय मजदूरी करता था। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मौत के असली कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा। डीएसपी करसोग गौरवजीत सिंह ने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की गहनता से जांच कर रही है