फतेहपुर के गोलवा पंचायत में नशा तस्कर के घर पर चला बुलडोजर
** पुलिस ने नशा माफिया की संपत्ति सील की, प्रदेश सरकार का बड़ा एक्शन..
जिला पुलिस नूरपुर ने नशे के खिलाफ अभियान के तहत 26 अक्टूबर 2023 को थाना नूरपुर के अटाहड़ा क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान नीरज कुमार उर्फ कोबरा को गिरफ्तार किया। वह गाँव माँव, डाकघर मोलवां, तहसील फतेहपुर, जिला कांगड़ा का रहने वाला है। पुलिस ने उसके पास से 50.46 ग्राम हेरोइन बरामद की और उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 और 25 के तहत मामला दर्ज किया। जाँच में पता चला कि नीरज कुमार पहले भी नशे के कई मामलों में पकड़ा गया है।
18 नवंबर 2023 को पुलिस ने गृह विभाग को एक प्रस्ताव भेजा, जिसमें नीरज कुमार को पीआईटी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करने की सिफारिश की। पुलिस ने उसकी संपत्तियों की जाँच की और पाया कि नीरज के नाम पर कोई ज़मीन नहीं है। उसके घर की जाँच में यह पता चला कि वह घर सरकारी ज़मीन पर बना है। 31 दिसंबर 2024 को, राजस्व विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में पुलिस ने नीरज कुमार के इस घर को सील कर दिया। एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने कहा कि नशे के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा और ऐसे अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।