चम्बा : नितिन राणा की एचएएस परीक्षा में सफलता, क्षेत्र में खुशी की लहर
** घर पर बधाई देने वालों का लगा तांता
जिला चम्बा के भटियात विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत छलाड़ा के नितिन राणा ने एचएएस परीक्षा पास कर जिला कल्याण कम प्रोबेशन अधिकारी के पद पर नियुक्ति पाई है। नितिन की इस बड़ी सफलता पर पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है, और उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। जब वे घर पहुंचे, तो उनका भव्य स्वागत हुआ और फूलों की माला पहनाकर सम्मानित किया गया। नितिन, जो मंदराला गांव के रहने वाले हैं, के पिता जगरूप सिंह इतिहास के प्रवक्ता हैं और उनकी माता पिंकी राणा गृहिणी हैं। नितिन ने अपनी नर्सरी से दसवीं कक्षा तक की पढ़ाई शाहपुर के एक निजी स्कूल से की, फिर 12वीं जीएवी पब्लिक स्कूल कांगड़ा से की और 2020 में बीटेक सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री प्राप्त की। नितिन ने बताया कि बीटेक की पढ़ाई के दौरान उन्होंने एचएएस अधिकारी बनने का सपना देखा। हालांकि, उन्हें पहले तीन प्रयासों में सफलता नहीं मिली, लेकिन उन्होंने हार मानने की बजाय चौथे प्रयास में सफलता प्राप्त की। नितिन का कहना है कि अब वह जिला कल्याण अधिकारी के रूप में सरकार की जनहित योजनाओं को लागू करने के लिए काम करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि लोगों को योजनाओं का पूरा लाभ मिले। उनकी इस उपलब्धि से क्षेत्र में खुशी का माहौल है।