चिंतपूर्णी: भरवाईं स्कूल में विद्यार्थियों को दिलाई पर्यावरण बचाने की शपथ
**भरवाईं स्कूल में वन्य जीव संरक्षण जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित
चिंतपूर्णी/मनोज कुमार: राजकीय वरिष्ठ माध्यामिक पाठशाला भरवाईं में पीकॉक इको क्लब , एन सी सी इकाई तथा स्काउट और गाइड इकाई द्वारा वन्य जीव संस्क्षण जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नौणी कृषि विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा नाटिका के माध्यम से विद्यार्थियों को वन्य प्राणियों के प्रति उनकी जिम्मेदारी का एहसास, रक्षा, जंगलों के महत्व और वन्य जीवों के संरक्षण के बारे में जागरूक किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने प्रण लिया कि वे सभी वन्य जीव जंतुओं की सुरक्षा के लिए प्रयासरत रहेंगे। उप प्रधानाचार्य सुरेंदर सिंह ने कहा कि वन्यजीवों का संरक्षण मानव जीवन की सुरक्षा के लिए आवश्यक है । उन्होंने कहा कि आज पर्यावरण को बचा लो नहीं तो कल को रोना पड़ेगा। आज ही सजग हो जाओ नहीं तो कल को पछताना पड़ेगा। ईको सिस्टम तभी मजबूत होगा जब वन्यजीवों का जीवन सुरक्षित होगा। तभी हम मनुष्यों का जीवन भी सुरक्षित हो पाएगा। इसके लिए हम सबको मिलकर प्रयास करना होगा प्रार्थना सभा में शिक्षक विद्यार्थियों को वन्यजीव संरक्षण की जानकारी दे रहे हैं। इस दौरान बच्चों को पर्यावरण बचाने की शपथ भी दिलाई गई एवं ग्लोबल वार्मिंग को गतिविधि तरीकों से बताया गया। इस मौके पर डिप्टी रेंजर राय सिंह, वन रक्षक राकेश कुमार, साहिल बन्याल और बीएससी वानिकी छात्र सूर्यांश, शिवांश, रशिक, विरेन एवं सभी शिक्षक उपस्थित रहे।