चिंतपूर्णी: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने किया शस्त्रों का पूजन व पथ संचलन
** इस कार्यक्रम में काफी लोग उपस्थित रहे
चिंतपूर्णी/मनोज कुमार: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा चिंतपूर्णी में पथ संचलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जोकि भरवाई स्थित शिव मंदिर से शुरू होकर चिंतपूर्णी के शंभू बैरियर पर संपन्न हुआ । कार्यक्रम में ध्वज प्रणाम और शस्त्र पूजन किया गया । संघ के जिला प्रचारक ने टीकम ने बताया कि संघ सनातन को एकजुट होने के लिए प्रेरित कर रहा है। ताकि समाज में अस्थिरता पैदा करने वालों को जबाव दिया जा सके। संघ इस वर्ष अपनी स्थापना शताब्दी भी मना रहा हैं, जिसमें पांच सूत्रीय कार्यक्रम चलाए जाएंगे, जिसमें सामाजिक समरसता,संयुक्त परिवार की संस्कृति, पर्यावरण, जल संरक्षण और सवदेशी जागरुकता अभियान चलाया जाएगा। हिंदू समाज के हर घर में पहुंच कर जागरुकता अभियान चलाया जाएगा । नारी शक्ति का समाज के उत्थान में सबसे बड़ा रोल है । नौ दिन दुर्गा पूजन के बाद शस्त्र पूजन का आयोजन किया जाता है। शास्त्रों के साथ-साथ शास्त्र पूजन भी आवशायक है ताकि किसी को दुर्बल समझ कर कोई अनुचित लाभ न उठा पाए । पथ संचलन कार्यक्रम के दौरान जगह-जगह लोगों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत भी किया गया। क्षेत्र के लोगों में पथ संचलन कार्यक्रम को लेकर काफ़ी उत्साह देखा गया । स्थानीय लोगों वेद प्रकाश, केवल, शेष पाल, परवीन शर्मा, सुभाष शर्मा, कुलदीप कालिया ने बताया कि संघ जन सेवा करते हुए लोगों को सनातन संस्कृति की ओर प्रेरित कर रहा है। संघ के सिद्धांतों का अनुसरण करते हुए हमे आदर्श समाज की स्थापना करनी चाहिए। इस अवसर पर संजीव राजन, राजेंद्र कालिया, सतीश, संदीप कालिया , जीवन प्रकाश, अजय कालिया, विकास, राजीव, संदीप शर्मा, पुनीत कालिया, मनोज कुमार इत्यादि लोग शामिल हुए।