चिंतपूर्णी: शहीद भगत सिंह क्लब गग्रेट के द्वारा मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति को दिया गया सहारा
चिंतपूर्णी/मनोज कुमार: अपनी समाज सेवा के लिए प्रसिद्ध शहीद भगत सिंह क्लब गगरेट के द्वारा आज मुबारकपुर चिंतपूर्णी सड़क पर घूम रहे मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति की मदद की गई। यह व्यक्ति काफी दिनों से सड़क पर घूम रहा था,जब क्लब के कुछ सदस्यों के द्वारा इसको बार-बार सड़क पर घूमते हुए देखा तब आज सिदृचलैड़ के पास इस व्यक्ति को बिठाकर क्लब के सदस्यों के द्वारा इसे नहलाया गया और साफ सुथरे कपड़े पहनने को दिए गए साथ ही उसे भरपेट खाना भी खिलाया गया। क्लब के सदस्य ने बताया कि यह व्यक्ति कुछ भी नहीं बता पा रहा था और मानसिक रूप से भी बीमार है। क्लब के सदस्यों ने उसके बड़े हुए नाखूनों को काटा, बड़े हुए बालों को कटवाया गया और साबुन से अच्छी तरह नहला कर साफ-सुथरे कपड़े पहनने को दिए गए। इस मौके पर क्लब के सदस्य आकाश आयुष अमृतपाल सिंह और बाकी साथी मौजूद रहे। उन्होंने प्रशासन से गुहार लगाई है कि इस व्यक्ति को या तो किसी शैलटर होम पर रखकर इसका इलाज करवाया जाए या फिर प्रशासन से माँग करते हैं कि इस व्यक्ति के घर के बारे में पता किया जाए, ताकि इसे इसके घर तक पहुंचा जा सके।