सीएम सुक्खू ने सचिवालय से 22 चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट को 13 दिवसीय भ्रमण पर किया रवाना
** कहा, राज्य सरकार ने 6000 अनाथ बच्चों को चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट का दिया दर्जा
** इस अवसर पर कर्नल धनी राम शांडिल भी रहे उपस्थित
मुख्यमंत्री सुक्खू ने सचिवालय से 22 बच्चों को 13 दिनों के शैक्षिक भ्रमण पर रवाना किया। उन्होंने वोल्वो बस को हरी झंडी दिखाकर बच्चों को शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने बताया कि उनकी सरकार ने प्रदेश के 6000 अनाथ बच्चों को "चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट" का दर्जा देकर उनकी देखभाल की जिम्मेदारी ली है।इस भ्रमण दल में 16 लड़कियां और 6 लड़के शामिल हैं। ये बच्चे 2 जनवरी से 4 जनवरी तक चंडीगढ़ में रहेंगे और हिमाचल भवन में ठहरेंगे। इसके बाद 5 जनवरी को शताब्दी ट्रेन से दिल्ली जाएंगे और 8 जनवरी तक वहां रुककर ऐतिहासिक स्थलों का दौरा करेंगे।कैबिनेट मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने कहा कि सरकार इन बच्चों के अभिभावक के रूप में उनकी जिम्मेदारी निभा रही है।