दिल्ली पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, 3 ड्रग तस्कर गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 3 ऐसे शातिर ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है जो भारत में ड्रग्स की खेप मंगवाने के लिए डॉर्कनेट का इस्तेमाल कर रहे थे। ड्रग की ये खेप कनाडा से कुरियर के जरिए मंगवाई जा रही थी। पुलिस ने इनके पास से ड्रग्स की बड़ी खेप भी बरामद की है। जिसकी कीमत 40 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक ड्रग्स की पेमेंट बिटकॉइन के जरिए की जा रही थी। एक ऐसी एप्लीकेशन का इस्तेमाल किया जा रहा था जिसकी चैट 3 दिन के अंदर ऑटोमेटिक डिलीट हो जाती थी। दरअसल क्राइम ब्रांच की टीम को जानकारी मिली थी कि कुछ लोग हिंदुस्तान में ड्रग्स की खेप मंगवाने के लिए डार्कनेट का इस्तेमाल कर रहे है। इतना ही नहीं जानकारी यह भी थी कि ड्रग्स की ये खेप कनाडा से मंगवाई जा रही है और उसे भारत में बेचा जा रहा है। क्राइम ब्रांच की टीम ने इस नेटवर्क को तोड़ने के लिए साइबर एक्सपर्ट की मदद ली और ड्रग्स के इन सौदागरों की तलाश में जुट गई है।