शिमला : नाशपत्ति पेड़ पर फंदे से झूलता मिला एक व्यक्ति का शव
फर्स्ट वर्डिक्ट। शिमला
जिला में आत्महत्या के मामले थम नहीं रहे हैं। आए दिन लोग आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर रहे हैं। ताजा मामले में उपमंडल चौपाल में एक नेपाली मूल के व्यक्ति द्वारा पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उपमंडल-चौपाल के देवत में एक नेपाली मूल के आदमी ने रात को एक नाशपाती के पेड़ में फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर दिया है। आज़ सुबह जब मकान मालिक अपने घर से बाहर निकले, तो एक व्यक्ति घर के सामने पेड़ से लटका हुआ देखा। मालिक ने डेरे में रह रहे नेपाली मूल के लोगों को आवाज लगाई, तो दौड़ कर वो बागिचे में गए, तो पाया कि एक व्यक्ति जिसका नाम गोपाल बहादुर है ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी है।
यह बहादुर अपने माता-पिता, पत्नी व एक बेटी के साथ रहता था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि व्यक्ति ने फंदा लगाया है या यह आत्महत्या का मामला है। पुलिस दोनों उत्तर लोगों को जच कर रही है। गौरतलब है कि राजधानी शिमला में बीते मां भी कई लोगों ने आत्महत्या की थी, जिसमें कई छात्र भी शामिल है। वहीं, एक सब इंस्पेक्टर द्वारा भी अपने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया था।