ज्वालामुखी : टिहरी रॉड में 6.06 ग्राम चिट्टे के साथ एक गिरफ्तार, मामला दर्ज
( words)
विनायक ठाकुर। ज्वालामुखी
उपमंडल ज्वालामुखी के अंतर्गत पड़ते टिहरी रॉड में एक 41 वर्षीय व्यक्ति से पुलिस ने 6.06 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। ज्वालामुखी पुलिस टिहरी रॉड में गश्त पर थी। इस दौरान इस उक्त व्यक्ति से मौके पर चिट्टा बरामद किया गया है। व्यक्ति देवी तालाब ज्वालामुखी का ही रहने वाला बताया जा रहा है। मामले की पुष्टि करते हुए एसएचओ ज्वालामुखी सुरिंद्र धीमान ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है।