परवाणू : सांसद सुरेश कश्यप के नाम पर माइक्रोटेक कम्पनी के सीएमडी के साथ धोखाधड़ी, पढ़िए क्या है पूरा मामला
मंदिर में दान के लिए भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष व् सांसद सुरेश कश्यप के नाम पर परवाणू के एक उद्योगपति से धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आया है। दरअसल माइक्रोटेक इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड के सीएमडी सुबोध गुप्ता को एक मोबाइल नंबर से उनके मोबाइल पर फ़ोन आया। आरोपी ने उन्हें स्वयं की पहचान सांसद सुरेश कश्यप बताई। आरोपी ने उनसे सोलन में मंदिर निर्माण, भंडारा व जागरण के लिए 1 लाख 51 हजार रुपये डोनेशन के तौर पर मांगे। 13 दिसंबर को सुबोध गुप्ता ने राशि आरोपी द्वारा बताए गए अकांउट नंबर पर ट्रांसफर कर दी। खाते में रुपये डालने के बाद उन्होंने जब संसद सुरेश कश्यप से बात की तो सुबोध गुप्ता को पता चला कि उन्होंने उनसे कोई राशि डोनेशन के तौर पर नहीं मांगी। इस बात की जानकारी उन्होंने पुलिस को दी। पुलिस को दिए ब्यान में माइक्रोटेक इंटरनेशनल के सीएमडी सुबोध गुप्ता ने कहा कि संसद सुरेश कश्यप के नाम पर एक व्यक्ति ने कंपनी के साथ धोखाधड़ी की है। सीएमडी सुबोध गुप्ता ने फोन के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि खाते में एक लाख, 51 हजार रुपये डाल दिए, लेकिन बाद में पता चला कि फोन करने वाला कोई और ही था। बालाजी पावरट्रानिक्स प्लाट नंबर-12, सेक्टर दो परवाणू में सुरक्षा प्रमुख रि.लेफ्टिनेंट कर्नल धर्मपाल ने इसकी शिकायत पुलिस थाना परवाणू में दी है। मामले की पुष्टि डीएसपी परवाणू योगेश रोल्टा ने की है। उन्होंने कहा कि शिकायत के आधार पर परवाणू थाना में भारतीय दंड सहिंता की धारा 420 के तहत मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी गई है