देहरा : पुलिस ने उत्तर प्रदेश में दबोचा देहरा से गायब रेप आरोपी युवक
1 min (219 words)
विनायक ठाकुर। देहरा
उपमंडल देहरा के अंतर्गत पड़ते चलाली के एक युवक पर रेप, पोस्को एक्ट के तहत एक स्थानीय लड़की ने मामला दर्ज करवाया था । उक्त व्यक्ति बीते पहली जनवरी से गायब चल रहा था, जिसे देहरा पुलिस ने धर पकड़ लिया है। डीएसपी देहरा अंकित शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के समीप रहीमपुर अलावा से पकड़ लिया गया है। आरोपित युवक पर पोस्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है। देहरा पुलिस ने सजगता दिखाते हुए पुलिस कर्मचारियों की एक टीम वीरवार को गठित की थी, जो कि यूपी के लिए रवाना हुई इस गठित की हुई टीम ने समय-समय पर उस युवक की जनाकारी हासिल कर रही थी।
वहीं, मौका पाते ही उसे दबोच लिया गया है। आपको बता दें यह आरोपी जनवरी महीने से गायब था, जिसे अब पुलिस ने पकड़ लिया है। साथ ही इसे अब देहरा ले आए हैं। डीएसपी देहरा अंकित शर्मा ने बताया कि यह युवक उक्त लड़की के कुछ फोटो और वीडियो भी वायरल कर रहा था। युवा डीएसपी देहरा अंकित शर्मा की अगवाई में देहरा पुलिस ने एक ओर कार्य कर दिखाया है, जिसमें आरोपी को पकड़ कर बड़ी कामयाबी हासिल की है।
Sign up for the latest of First Verdict
Get the latest news, articles, exclusive insights and much more right in your inbox!