धर्मशाला : दाड़ी और पासू स्कूल ने मनाया अपना वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह
![Dadi and Pasu School celebrated its annual prize distribution ceremony](https://firstverdict.com/resource/images/news/image27038.jpg)
समारोह में विधायक सुधीर शर्मा ने की बताैर मुख्यातिथि शिरकत
फर्स्ट वर्डिक्ट। धर्मशाला
विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुधीर शर्मा ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दाड़ी एवं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पास्सू के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में भाग लेकर मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किय। समारोह में पहुंचे विधायक सुधीर शर्मा ने विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए कार्ययोजना बनाकर कार्य करने को कहा। उन्होंने कहा कि राजकीय विद्यालय दाड़ी और राजकीय विद्यालय पासु दोनों ही शिक्षा के क्षेत्र में बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं। सभी को संबोधित करते हुए उन्होंने दोनों स्कूलों के प्रधानाचार्यों द्वारा रखी गईं मांगों को मानते हुए दाड़ी स्कूल में एक बड़ा हाल बनाने एवं विद्यार्थियों की सुविधा हेतु शौचालय का निर्माण करवाने की बात कही।
पासू स्कूल में उन्होंने प्रधानाचार्य एवं स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा स्कूल हेतु अतिरिक्त भवन की मांग को स्वीकार करते हुए अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए। अंत में दाेनाें स्कूलाें के प्रधानाचार्याें ने विधायक और उपस्थित लाेगाें के समक्ष वार्षिक रिपाेर्ट भी पढ़ी। उन्होंने अपनी और से सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए दोनों स्कूलों में 21000-21000 हजार की राशि देने की घोषणा भी की। इस अवसर पर सभी विभागों के अधिकारी, स्कूल प्रधानाचार्य, पंचायतों के प्रधान व जिला परिषद सदस्य सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे।