डी.ए.वी. भड़ोली स्कूल के संगीत अध्यापक अमित कपूर बने ए.एन.ओ
( words)
प्रधानाचार्य सुरजीत कुमार राणा ने बताया कि हमारे विद्यालय के शिक्षक अमित कपूर ने पीआर सीएन जेडी 181 डीसी 49 और नेवी 12 के अंतर्गत ए एन ओ थर्ड ऑफिसर की ट्रेनिंग ली । यह ट्रेनिंग एनसीसी आर्मी ऐट ओटी ए काम्प्टी नागपुर (महाराष्ट्र ) में 8 नवंबर 2024 से 21 दिसंबर 2024 तक चली। अपना बेहतरीन प्रदर्शन देकर अमित कपूर ने एएनओ थर्ड ऑफिसर की उपाधि प्राप्त की और विद्यालय और प्रधानाचार्य के नाम को भी गौरवान्वित किया।यह विद्यालय के लिए बहुत गर्व का विषय है। विद्यालय पहुँचने पर प्रधानाचार्य सहित सभी अध्यापकों ने उनका हार्दिक अभिनंदन किया और उनके आगामी भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी। बच्चों ने भी पुष्पगुच्छ देकर अपनी भावनाएँ व्यक्त कीं।