रेणुका विधानसभा क्षेत्र के संगडाह में खोला जाएगा डे बोर्डिंग स्कूल: विनय कुमार
** कहा, प्रदेश में 6 नए डे बोर्डिंग स्कूलों का निर्माण हो चुका हैं शुरू
प्रदेश सरकार छात्रों को उनके घर के पास बेहतर शिक्षा और सुविधाओं से सुसज्जित स्कूल देने के लिए काम कर रही है। यह बात विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने आज रेणुका विधानसभा क्षेत्र में स्थित राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला संगडाह के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में उपस्थित लोगों से कही।उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश में 6 नए डे बोर्डिंग स्कूलों का निर्माण शुरू हो चुका है, और इनमें से एक स्कूल रेणुका विधानसभा क्षेत्र के संगडाह में भी खोला जाएगा। इसके अलावा, उन्होंने यह भी बताया कि नई पेंशन योजना के तहत 1,36,000 कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ मिल चुका है।इसके अलावा कार्यालय के ऊपर परीक्षा हाल का निर्माण करवाने का आश्वासन भी दिया।स्कूल के प्राचार्य एच आर भारद्वाज ने मुख्य अतिथि को शाल, टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। स्कूल के प्राचार्य ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी तथा स्कूल की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।इस अवसर पर तपेंदर चौहान कांग्रेस मंडल अध्यक्ष, राजकीय महाविद्यालय की प्राचार्या डा मनु भास्कर के अतिरिक्त अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।