देहरा : एसडीएम ऑफिस में आयोजित हुआ आपदा प्रबंधन जागरूकता कार्यक्रम

वीरवार को तहसीलदार देहरा कर्म चंद कालिया की अध्यक्षता में उपमंडल अधिकारी देहरा के कार्यालय में आपदा प्रबंधन जागरूकता कार्यक्रम को लेकर बैठक का आयोजन किया गया जिसमें समस्त विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक का संचालन जिला इंटर एजेंसी ग्रुप के संयोजक हरजीत भुल्लर ने किया।
तहसीलदार देहरा कर्म चंद कालिया ने कहा कि कांगड़ा जिला का देहरा उपमंडल भूकंप के दृष्टि से संवेदनशील जोन में आता है जिसके दृष्टिगत आपदा प्रबंधन को लेकर आधारभूत सुविधाएं जुटाने के लिए दूरगामी प्लान तैयार करना होगा ताकि आपदा से होने वाले नुकसान को कम किया जा सके।
बैठक में उपमंडल स्तर पर इंटर एजेंसी ग्रुप बनाने और प्रत्येक पंचायत में डिजास्टर मैनेजमेंट कमेटी का गठन करने को लेकर चर्चा हुई जिसका कार्य प्राकृतिक आपदा के समय प्रारंभिक स्तर पर लोगों को मदद देना होगा । बैठक में हरजीत भुल्लर ने बताया कि आज के समय में भवन का निर्माण भूकंप रोधी इमारत के रूप में किया जाना चाहिए । उन्होंने बैठक में जिला आपदा प्रबंधन कमेटी द्वारा तैयार किए जा रहे आपदा मित्रो के कार्यों की सराहना की और सभी को आपदा मित्रो का प्रशिक्षण लेने के लिए कहा। बैठक में संस्थागत, पंचायत और घरेलू स्तर पर आपदा प्रबंधन योजनाओं को विकसित करने के लिए दिशा-निर्देश स्थापित करन पर चर्चा की गई।
बैठक में बीडीओ देहरा मुकेश कुमार ठाकुर , प्रिंसिपल राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला देहरा सुशील कुमार , तहसील कल्याण अधिकारी देहरा विपुल कुमार , स्वाति शर्मा , आरती धीमान , विनोद कुमार , अतुल जरयल , अमन कुमार , निकिता , उषा देवी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।