दिल्ली चुनाव में कांग्रेस को लेकर फलौदी सट्टा बाजार नाउम्मीद !

- बीते कई चुनावों में फलौदी सट्टा बाजार की भविष्यवाणियां लगातार हुई है फेल
चुनावी नतीजों को लेकर फलौदी सट्टा बाजार का लम्बा इतिहास है। अलबत्ता बीते कई चुनावों में फलौदी सट्टा बाजार की भविष्यवाणियां लगातार फेल हुई हो, लेकिन सियासी गलियारों में इसी चर्चा जरा भी कम नहीं हुई। दिल्ली चुनावों को लेकर भी फलौदी सट्टा बाजार की भविष्यवाणियां लगातार सामने आ रही है। हालांकि, यह केवल एक अनुमान है और इसकी सटीकता पर भरोसा नहीं किया जा सकता, फिर भी सट्टा बाजार में चल रही दरों से यह समझने की कोशिश की जा रही है कि दिल्ली में चुनावी परिस्थितियां किस दिशा में जा सकती हैं।
सूत्रों की माने तो दिल्ली में फलौदी सट्टा बाजार ने कांग्रेस का कोई भाव नहीं खोला है, यानी सट्टा बाजार कांग्रेस को लेकर बिलकुल नाउम्मीद है। आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच मुकाबले में सट्टा बाजार आप को अब भी मजबूत मान रहा है। फलोदी सट्टा बाजार में बीजेपी की सरकार बनने के लिए भाव 1 रुपया 50 पैसे का खोला गया है, जबकि आम आदमी पार्टी (AAP) के लिए सट्टा बाजार में भाव 70-80 पैसे के बीच चल रहा है। सट्टा बाजार में किसी पार्टी का भाव जितना कम होता है, यह उतनी ही कम जीत की संभावना को दर्शाता है। बहरहाल इस बार क्या फलौदी सट्टा बाजार की भविष्यवाणी सही होती है, इसका पता तो आठ फरवरी को लगेगा।
नोटः यहां पर दी गई जानकारी फलोदी में सट्टा बाजारों के जानकारों के माध्यम से दी गई है। हमारा उद्देश्य सट्टा को किसी भी प्रकार से प्रोत्साहन करना नहीं है। सट्टा अवैधानिक है।