मापतोल विभाग कांगड़ा द्वारा देहरा वृत में केसों के निपटाने हेतु किया गया विभागीय समझौता
( words)

मापतोल विभाग जिला कांगड़ा द्वारा देहरा वृत में बुधवार को केसों को निपटाने हेतु विभागीय समझौता किया गया । जिसमें सहायक नियंत्रक प्रिया चंदेल द्वारा कुल 19 केसों का निपटारा किया गया। यह केस मापतोल उपकरणों को सत्यापित न करवाने, कम तोलने तथा पैकेट पर अनिवार्य घोषणाएं एमआरपी या मैन्युफैक्चरिंग डेट न होने के चलते माप तोल विभाग द्वारा दर्ज किए गए थे। 19 केसों का निपटारा कर कल 45000 में जुर्माना वसूला गया। जिन भी व्यापारियों ने विभागीय समझौते में अनुपस्थित दिखाई है। उनके केस न्यायालय में प्रेषित किए जाएंगे। इस विभागीय समझौते के मौके पर निरीक्षक मापतोल देहरा वृत नीरज भारती भी उपस्थित रहे।