डेरा बाबा रुद्रानन्द मेरी आस्था का केंद्र :सतपाल रायजादा
( words)

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष और ऊना सदर के पूर्व विधायक सतपाल रायजादा ने उत्तरी भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्री डेरा बाबा रुद्रानंद जी महाराज को अपनी आस्था का केंद्र बताया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वे लगातार श्रद्धापूर्वक डेरे पर माथा टेकने और आशीर्वाद लेने जाते हैं। रायजादा ने कहा कि ब्रह्मलीन वेदांताचार्य 1008 श्री श्री सुग्रीवानंद महाराज जी को प्रदेश सरकार द्वारा पूरा सम्मान दिया गया था, और उनकी संपूर्ण श्रद्धा है। उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान अधिष्ठाता श्री श्री 1008 स्वामी हेमानंद महाराज जी का उन्हें सदैव आशीर्वाद और मार्गदर्शन मिलता है, ऐसे में किसी भी प्रकार के अपमान का सवाल ही नहीं उठता।
सोशल मीडिया पर विपक्षी दल द्वारा कुछ बातों को मुद्दा बनाने के प्रयासों पर रायजादा ने कहा कि यह भाजपा की 'हताशा और निराशा' का परिणाम है। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्षी दल खुद ऐसी गतिविधियों में शामिल होते हैं और फिर मुद्दा ढूंढते रहते हैं। रायजादा ने जोर देकर कहा कि किसी भी चित्र या बोर्ड, जिसमें महाराज श्री का चित्र हो, उसे अपमानित करने का प्रयास कभी नहीं हो सकता। उन्होंने सोशल मीडिया पर जो दिखाया गया उसे 'निश्चित रूप से दुखद' बताया और इसे विपक्षी दल की 'ओछी व गंदी राजनीति' करार दिया। उन्होंने कहा कि हम कभी ऐसी राजनीति को सोच भी नहीं सकते, यह विपक्षी दल की गिरावट है। सतपाल रायजादा ने बताया कि वे अभी शिमला में किसी आवश्यक काम से बाहर हैं. उन्होंने कहा कि जैसे ही ऊना पहुंचूंगा, अखंड धून्ने पर आऊंगा, महाराज श्री से मुलाकात करूंगा। उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी भी श्रद्धालु की भावना आहत हुई है, तो वे उसके लिए खुले मन से क्षमा प्रार्थी हैं। रायजादा ने अंत में कहा कि डेरा बाबा रुद्रानंद का अखंड धून्ना उनके और उनके परिवार सहित उन सभी की श्रद्धा का केंद्र है, जिसके प्रति वे सदैव नतमस्तक हैं और रहेंगे।