ढलियारा स्कूल के प्रवक्ता मुकेश शर्मा बने एनसीसी ऑफिसर
( words)
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ढलियारा के वाणिज्य विभाग के प्रवक्ता मुकेश शर्मा ने नागपुर स्थित ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी में 45 दिन का कठिन प्रशिक्षण लिया और एनसीसी ऑफिसर का पद प्राप्त किया। इस प्रशिक्षण में उन्हें ड्रिल, वेपन ट्रेनिंग, शारीरिक प्रशिक्षण, मैप रीडिंग, और जनरल एनसीसी जैसे विषयों का ज्ञान प्राप्त हुआ। जब वे स्कूल लौटे, तो प्रधानाचार्य सुनील कुमार और स्कूल के सभी स्टाफ ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसके बाद, एनसीसी ऑफिसर मुकेश शर्मा ने कैडेट्स को अपने अनुभव साझा किए और उन्हें इन अनुभवों से सीखने के लिए प्रेरित किया।