धर्मपुर-मंडी: राजकीय महाविद्यालय धर्मपुर में 19 जून तक चलेगी एडमिशन

राजकीय महाविद्यालय धर्मपुर में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए बीए, बीकॉम और बीएससी पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया जारी है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रमेश धलारिया ने बताया कि प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 1 जून से शुरू हो चुकी है, जो 19 जून तक चलेगी। स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश पूरी तरह मेरिट आधार पर होगा, जिसके अंतर्गत पहली मेरिट सूची 20 जून को महाविद्यालय की वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी। इस सूची में चयनित विद्यार्थी 21 से 23 जून तक अपनी फीस ऑनलाइन जमा कर सकेंगे। इसके बाद यदि सीटें खाली रहती हैं तो दूसरी मेरिट सूची 24 जून को जारी की जाएगी, और उसमें चयनित छात्र 25 से 27 जून तक फीस भर सकेंगे। वहीं, बीए, बीकॉम और बीएससी द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों को रोल ऑन आधार पर अगली कक्षा में प्रवेश दिया जाएगा, जिसके लिए अंतिम तिथि 19 जून निर्धारित की गई है तथा फीस भुगतान की तिथियां 12 से 23 जून के मध्य रखी गई हैं। प्रवेश प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु महाविद्यालय द्वारा तकनीकी सहायता और परामर्श के लिए हेल्प डेस्क की व्यवस्था की गई है, जहां विद्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन, दस्तावेज़ अपलोडिंग एवं शुल्क भुगतान संबंधी हर संभव मार्गदर्शन प्रदान किया जा रहा है। प्राचार्य डॉ. धलारिया ने समस्त अभिभावकों और विद्यार्थियों से अपील की है कि वे निर्धारित समय-सीमा के भीतर प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करें ताकि समय पर कक्षाओं का लाभ लिया जा सके। उन्होंने यह भी बताया कि महाविद्यालय में सभी संकायों की नियमित कक्षाएं 1 जुलाई 2025 से आरंभ कर दी जाएंगी।